श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर मंदिर प्रभारी ने बाबा मंदिर का किया निरीक्षण

-श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर मंदिर प्रभारी ने बाबा मंदिर का किया निरीक्षण

-हाथी पहाड़ स्तिथ मंदिर में चल रहे कार्यों का अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी ने किया अवलोकन

DEOGHAR
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला, 2020 के तैयारियों के मद्देनजर प्रभारी पदाधिकारी, बाबा बैद्यनाथ मंदिर सह अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर श्री विशाल सागर द्वारा आज बाबा मंदिर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाध विद्युत आपूर्ति, विभिन्न मरम्मति कार्य आदि का जायजा लिया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा हाथी पहाड़ के समीप मंदिर कोष से कराये जा रहे निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व उसके रोकथाम हेतु सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

Also Read:देवघर प्रखंड अंतर्गत मनरेगा के तहत चल रहे विभिन्न योजनाओं का अनुमंडल पदाधिकारी ने किया निरीक्षण 

ऐसे में देवघर में श्रावणी मेला के आयोजन होने या न होने से संबंधित निर्णय राज्य सरकार एवं श्राईन बोर्ड द्वारा लिया जायेगा। परंतु जिला प्रशासन व मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर में निर्वाध विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था, विभिन्न मरम्मति कार्य आदि से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गयी है, ताकि आगामी दिनों में किसी प्रकार की कोई कठिनाई उत्पन्न न हो।

Also Read:-ओबीसी महासभा छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष बने मुस्ताक

इस हेतु मंदिर परिसर व इसके आस-पास के क्षेत्रों में आवश्यकतानुरूप विभिन्न मरम्मति कार्य कराये जा रहे हैं। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रूपरेखा तैयार की जा रही है कि यदि मंदिर का पट्ट आम श्रद्धालुओं के लिए खुलता है और श्रावणी मेला का आयोजन होता है तो किस प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर उनका सुगम जलार्पण कराया जा सकता है। इस हेतु हम सभी का प्रयास है कि यदि इस वर्ष श्रावणी मेले का आयोजन होता है तो श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर व अत्याधुनिक सुविधाएँ मुहैया करायी जाय एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन हो।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे प्रशिक्षु आईएएस श्री रवि आनंद, प्रशिक्षु आईएएस श्री संदीप मीना एवं संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

ALSO Read:-देवघर प्रखंड अंतर्गत मनरेगा के तहत चल रहे विभिन्न योजनाओं का अनुमंडल पदाधिकारी ने किया निरीक्षण 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?