71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ किया गया झंडोत्तोलन
गोड्डा। 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिले का मुख्य समारोह गोड्डा स्थित गांधी मैदान में हुआ। जिसमें उपायुक्त महोदया श्रीमती किरण पासी के द्वारा 9 बजे पूर्वाहन राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और झंडे को सलामी दी गई। इस अवसर पर झारखंड सशस्त्र पुलिस के जावनों द्वारा आकर्षक परेड की प्रस्तुति की गयी, कई स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भी आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर कुल 16 मनोहर झांकिया निकाली गयी। झांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्कूलों के नाम निम्न है:- प्रथम स्थान टेंन्डर हार्ट स्कूल, द्वितीय स्थान एस.आर पब्लिक स्कूल गोड्डा एवं तृतीय स्थान नवप्रभात मिशन गोड्डा एवं प्रशासनिक स्तर पर निकाले गए झांकियों में वन विभाग को प्रथम पुरस्कार, समाज कल्याण द्वितीय पुरस्कार एवं जेएलपीएस को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित से किया गया। उपायुक्त महोदया गोड्डा श्रीमती किरण पासी एवं पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल द्वारा संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर उपायुक्त महोदया श्रीमती किरण पासी ने जिले वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि 71वें गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर गोड्डा जिला के इस ऐतिहासिक गाँधी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों, जनप्रतिनिधिगण, जिला प्रशासन तथा व्यवहार न्यायालय के पदाधिकारीगण, मंच एवं मैदान पर उपस्थित सम्मानित नागरिकगण, परेड में शामिल पुलिस बल के जवानों, विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, प्रिंट एव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मित्र, देवियों एवं सज्जनों। आप-सबों कों गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ। आज हम उन सभी अमर शहीदों को नमन करते हैं, जिनके त्याग एवं बलिदान के फलस्वरूप हमसब आज एक स्वतंत्र देश के नागरिक हैं। आज हम राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, सुभाष चन्द्र बोस, पंडित जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, सरदार बल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद, भगवान बिरसा मुण्डा, सिद्धो-कान्हू, चाँद-भैरव, जैसे महापुरूषों तथा फुलों-झानो जैसी वीरांग्णाओं के आदर्शों और उनके पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लेते
हैं।
विश्व स्तर पर भारत को उँचाईयों की बुलंदी पर प्रतिस्थापित करने के लिए आज आवश्यकता इस बात की है कि- देश का प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करे, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो और मानवता के प्रति संवेदनशील बने।
साथ ही समाज, राज्य एवं देश के सतत् विकास में सरकार के साथ अपनी सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित करें। झारखण्ड राज्य का निर्माण 15 नवम्बर, 2000 को देश के 28वें राज्य के रूप में भारतीय मानचित्र पर परिलक्षित हुआ। जनजातीय बाहुल्य झारखण्ड राज्य में खनिज सम्पदा का अकूत भण्डार मौजूद है, यहाँ के मेहनतकश मजदूरों, किसानों जो सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टि से पिछडे़ हैं के जीवन स्तर को उंचा उठाने के लिए तथा उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के अनेक प्रयास विगत बीस वर्षों में राज्य के साथ-साथ गोड्डा जिला में निरंतर किए जा रहे हैं। जिले के सर्वांगीण विकास की कल्पना को मूर्त रूप देने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध रही है। सरकार द्वारा द्रुत गति से जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का प्रयास जनसहभागिता के माध्यम से किया जा रहा है। *इस परिप्रेक्ष्य में संक्षिप्त तौर पर सरकार की उपलब्धियों एवं गोड्डा जिला में चलाए जा रहे विकास कार्यो को आपके समक्ष रखना चाहती हूं*-
*स्वास्थ्य के क्षेत्र में*:- वर्ष 2019-20 में सदर अस्पताल, गोड्डा द्वारा बेहतरीन सेवा प्रदान करने के फलस्वरूप भारत सरकार ने काया-कल्प पुरस्कार प्रदान कर जिला का मान बढ़ाया है। विगत वर्ष में ही सदर अस्पताल गोड्डा में रक्त अधिकोष (ब्लड बैंक) का संचालन प्रारंभ किया गया है। आज सदर अस्पताल, गोड्डा में चिकित्सीय सेवाों के साथ-साथ ई0सी0जी0, अल्ट्रासाउण्ड, डायग्नोस्टिक, डिजिटल एक्स-रे एवं एस0एन0सी0यू0 सेवाएँ उपलब्ध है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के कुल-08 सरकारी, 15 निजी स्वास्थ्य संस्थान को प्रधानमंत्री जन आराोग्य योजना के तहत लाभान्वित करने हेतु सूचीबद्ध किया गया जिसमें अबतक 6871 पात्र
लाभुकों को लाभान्वित करने का कार्य किया गया। गोड्डा जिला में कालाजार उन्मूलन के कगार पर है, जिसके लिए जनजागरूकता अभियान, ग्राम सभा एवं दवाईओं का छिड़काव ससमय जन सहयोग से किया जा रहा है। दुर्गम एवं दूरस्थ ग्रामों में स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने के लिए तीन मोबाईल मेडिकल यूनिट की व्यवस्था की गई। 101 ममता वाहन के परिचालन से जिले के 98.24 प्रतिशत महिलाओं का संस्थागत प्रसव किया जा रहा है। जिससे जच्चा एवं बच्चा को सम्पूर्ण टीकाकरण का लाभ मिल रहा है।
*शिक्षा के क्षेत्र में*:- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा स्थापित करने के उद्देश्य से जिले में कई आवश्यक कार्यक्रम चलाये जा रहे है। +2 उच्च विद्यालयों में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित कुल 41 तथा माध्यमिक विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित कुल 431 शिक्षकों को नव नियुक्त किया गया। बच्चों का लर्निंग आउटकम एवं उपस्थिति में वृद्धि से न्वोन्मेषी प्रयोग ज्ञानोदय एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना ज्ञानसेतु के माध्यम से न केवल बच्चों को सरकारी स्कूलों की तरफ आकर्षित किया, बल्कि पिछले वर्ष टाॅप 15 जिलो में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करने में गोड्डा जिला सफल रहा। आज 250 हाई स्कूलों एवं प्राथमिक स्कूलों में ज्ञानोदय कक्षा का संचालन किया जा रहा है जिसका श्रेय हमारे जिले के सम्मानित मुखियागणों को जाता है, जिन्होने 14वें वित्त आयोग की राशि का उपयोग ज्ञानोदय कक्ष निर्माण में किया। गत वर्ष जिले के मेघावी छात्र-छात्राओं को उच्चतम स्थान पर पहुँचाने के उद्देश्य से सुपर 100 कार्यक्रम का संचालन किया गया जिसकी अपार सफलता को देखते हुए इस वर्ष जिला में सुपर 200 कार्यक्रम के संचालन का विनिश्चय किया गया। 300 स्कूलों में Play Stations/Parks की व्यवस्था की गई है।
*कौशल विकास एवं रोजगार सृजन के क्षेत्र में*:- जिले में कौशल विकास योजना के तहत वर्ष 2019-20 में 6,000 युवक, युवतियों, महिलाओं, किसानों एवं उद्यमियों को प्रशिक्षित किया गया। कौशल विकास का बेहतरीन उदाहरण सिलाई में प्रशिक्षित महिलाओं जैसे-फुलो-झानो सक्षम आजीविका सखी मंडल के नेतृत्व में 03 बड़े केन्द्र ITI सिकटिया, इन्टर काॅलेज, पथरगामा एवं ITI सुन्दरपहाड़ी के साथ-साथ 19 पंचायत स्तरीय सिलाई केन्द्र को स्थापित कर जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में अध्ययनरत करीब 1.5 लाख छात्र-छात्राओं का पोशाक तैयार किया गया और इस प्रकार महिलाओं के लिए रोजगार सृजन का अवसर प्रदान किया गया। आज इन महिलाओं के द्वारा स्कूल ड्रेस के साथ-साथ स्वेटर निर्माण का कार्य
किया जा रहा है। इसके अलावा वर्तमान में कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु DDU-GKY, JSDMS एवं ITI काॅलेज के माध्यम से युवक एवं युवतियों कों प्रशिक्षित किया जा रहा है।
*कृषि एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में*:- जिले में कृषि एवं सिंचाई की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई प्रयास किए गए हैं – जिसमें मुख्य रूप से बीज उत्पादन समूहों के माध्यम से धान, मूँग, अरहर, एवं गेहूं के बीज का उत्पादन किया गया। जिसके प्रसंस्करण हेतु तीन बीज
प्रसंस्करण इकाई की स्थापना गोड्डा एवं बसंतराय प्रखण्ड में किया जा रहा है। समेकित जिला इरिगेशन प्लान तैयार कर 138 तालाबों का जीर्णोद्धार एवं निर्माण का कार्य किया गया। परती भूमि को उपयोग में लाने एवं किसानों को अतिरिक्त आय के श्रोत के लिए 05 कलस्टर (गोड्डा, पथरगामा, पोडै़याहाट, बोआरीजोर एवं सुन्दरपहाड़ी प्रखण्ड) में 400 एकड़ भूमी पर लेमन ग्रास की खेती की गई। जल शक्ति अभियान चलाकर पुराने जल संग्रहण संरचनाओं का जीर्णोद्धार एवं अन्य संरचनाओं के माध्यम से भू-जल भरण का कार्य किया गया। इस वर्ष जलछाजन विकास एवं मनरेगा योजना के माध्यम से वृक्षारोपण कार्य पर विशेष ध्यान दिया गया है।
*पेयजल एवं स्वच्छता के क्षेत्र में:*- वित्तीय वर्ष 2019-20 में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोड्डा द्वारा मुख्य रूप से जिले के 754 SC एवं ST टोलों में सोलर लधु पेयजल योजना एवं 244 PTG टोलों में कल्याण विभाग के मद से योजनाओं को प्रारंभ किया गया है, जिसे मार्च 2020 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।
*खेल के क्षेत्र में*:- वर्ष 2019-20 में जिले के युवक-युवतियों में खेल के प्रति समर्पण भाव देखने को मिला जिसके फलस्वरूप कई खेलों यथा-कुश्ती, बाॅलीबाॅल, तायकान्डो, तीरंदाजी, फुटबाॅल एवं क्रिकेट की प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति राज्य स्तर पर दर्ज कराई। साथ ही वर्ष 2019-20 में बैंडमिटन प्रतियोगिता में राज्यस्तरीय चयन प्रतियोगिता की मेजबानी का सौभाग्य हमारे जिले को मिला, जिसे राज्य में बखूबी सराहा गया।
*जन कल्याण के क्षेत्र में*:- वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत अबतक के कुल लक्ष्य-41367 के विरूद्ध 26959 आवास को पूर्ण किया। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कुल 08 योजनाओं में 72.92 कि0मी0 सडक निर्माण कार्य प्रारंभ है, जिसे 2021 में पूर्ण करा लिया जायेगा। प्रधानमंत्री कृषि फसल बीमा के तहत 10300 गैर ऋण किसानों का फसल बीमा कराया गया है। कल्याण विभाग की योजना अन्तर्गत अनुसूचित
जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ी जाति तथा अल्पसंख्यकों के छात्रवृत्ति एवं साईकिल का लाभ प्रदान करने हेतु PFMS के माध्यम से आॅनलाईन छात्र-छात्राओं के खाते में भुगतान किया गया। 300 आदिम जनजातियों का बिरसा आवास निर्माण कार्य किया जा रहा है। 08-10 महीनों में जिले के सभी 201 पंचायत भवन, 30 स्वास्थ्य उपकेन्द्र, 625 स्कूलों एवं 300 आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युतीकरण एवं पेयजल व्यवस्था का कार्य किया गया। वित्तीय वर्ष 2019-20 में तकरीबन 12376 जनशिकायतों का निवारण किया गया।
*निर्वाचन*:- वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव 2019 एवं विधानसभा चुनाव 2019 को जिला प्रशासन के द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।
*आधारभूत संरचना के क्षेत्र में*:- वर्ष 2019-20 में रेलवे लाईन, हँसडीहा से पीरपैंती सड़क,
एकलव्य विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्रों, नर्सिग स्कूल, समाहरणालय भवन का निर्माण कार्य द्रुतगति
में चल रहा है।
उपायुक्त महोदया ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि आइए, हम गोड्डा जिला के छात्र-छात्राओं, मजदूरों, किसानों, पत्रकारों एवं छायाकारों, शासन-प्रशासन और सभी देशवासी जिले के सर्वांगीण विकास के लिए
अपने-अपने कर्तव्यों की सौगन्ध लें कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद, सरदार बल्लभ भाई पटेल, भगवान बिरसा मुण्डा, अमर शहीद सिद्धो-कान्हू, फूलो-झानो के पद चिह्नों पर चलते हुए झारखण्ड राज्य के साथ गोड्डा जिला की उन्नति एवं खुशहाली सुनिश्चित कराने में अपना बहुमूल्य योगदान देंगें। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ मैं पुनः आप सबों को 71वें गणतंत्र दिवस की बधाई और ढेरों शुभकामनाएं देती हूं। जय हिन्द ! जय झारखण्ड ! जय भारत !
*कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्रीमती किरण पासी एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को सम्मानित किया। इसके साथ ही मृतक चौकीदारों के आश्रितों के 6 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया*
मंच का संचालन अधिवक्ता सह समाजसेवी अबुल कलाम आजाद द्वारा कीगई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, उप विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार मंडल, कृषि महाविद्यालय गोड्डा के डीन श्री पुष्पेंद्र सरोज, अपर समाहर्ता श्री रंजीत कुमार लाल, डीआरडीए डायरेक्टर श्री प्रभाकर कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस श्री ऋतुराज, एसडीओ गोड्डा श्री संजय पीएम कुजूर, डीएसपी गोड्डा (हेडक्वार्टर) श्री के के सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रीमती जेसी केरकेट्टा , कार्यपालक दंडाधिकारी गोड्डा सुश्री प्रतिभा कुजूर, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री विवेक सुमन , समाहरणालय संवर्ग की प्रधान लिपिक श्री मदन मोहन मिश्र एवं सुधीर प्रसाद चौधरी ,जिला नजारत के वरीय लिपिक श्री ललित कुमार ठाकुर ,एवं सहायक लिपिक मनीष कुमार , जिले के सभी वरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मी आदि उपस्थित थे।
————————————–
*Team samacharaajtak
—————————————-