नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अजीत सिंह ने कचहरी में बांटा मास्क – की अपील, कोरोना वायरस से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन कर गोड्डा। लॉक डाउन का दौर खत्म होने एवं अनलॉक 1 शुरू हो गया है। कोर्ट कचहरी भी खुल गया है। हालांकि कोर्ट में जमानत संबंधी मामले को छोड़कर अन्य मामले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रहे हैं। बावजूद इसके कोर्ट में गहमागहमी शुरू हो गई है। भीड़ बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। बगैर मास्क पहने लोगों की भीड़ कचहरी में दृष्टिगोचर हो रही है। इस तरह का हालात जागरूक लोगों के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सह नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अजीत सिंह ने गुरुवार को अधिवक्ताओं, अधिवक्ता लिपिकों एवं टाइपिस्टों के बीच मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया। साथ ही उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। श्री सिंह ने बताया कि कचहरी मे भीड़ बढ़ने लगी है।ऐसी स्थिति मे सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ साथ सावधानी भी बरतने की जरुरत है।इसी उदेश्य से कोर्ट परिसर मे विद्वान अधिवक्ताओं, अधिवक्ता लिपिक एवं टाईपिस्टों के बीच सैनिटाइजर,मास्क का वितरण कर सभी लोगों से समाजिक दूरी बनाये रखने तथा संक्रमण से बचने के लिये अन्य सावधानी बरतने का आग्रह किया ।