महागामा कृषि प्रक्षेत्र एवं नर्सरी को बहुद्देशीय केंद्र के रूप में किया जाए विकसित: दीपिका

महागामा कृषि प्रक्षेत्र एवं नर्सरी को बहुद्देशीय केंद्र के रूप में किया जाए विकसित: दीपिका
अभय पलिवार/जावेद अख्तर
गोड्डा/हनवारा।

महागामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने सरकार से महागामा स्थित कृषि प्रक्षेत्र एवं नर्सरी को बहुद्देशीय केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग की है। 

इस संबंध में विधायक ने सूबे के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री को एक ज्ञापन भी समर्पित किया है।

 

ALSO READ:-किसानों को समय पर बीज, खाद एवं खेतों तक पानी पहुंचाने की हो समुचित व्यवस्था

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि महागामा स्थित कृषि प्रक्षेत्र एवं नर्सरी की 50 एकड़ जमीन सरकारी उदासीनता के कारण विगत 20 वर्ष से वीरान बनी हुई है। जबकि उसमें कई तरह के कार्य कर रोजगार का नया अवसर पैदा किया जा सकता है। उस जमीन पर जहां एक तरफ बागवानी , मछली पालन, बकरी पालन, सूकर पालन, मुर्गी पालन, बतख पालन, मधुमक्खी पालन किया जा सकता है, वहीं दूसरी तरफ बीज उत्पादन तथा सरक्षण केन्द के रूप में विकसित करने की असीम संभावनाएं है। इसे सुचारू रूप से रूप से स्थानीय स्वयंसेवी संस्था/एजेंसी के माध्यम से शुरू करने से स्थानीय किसानों को लाभ तथा मजदूरों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

ALSO READ:-देवघर प्रखंड अंतर्गत मनरेगा के तहत चल रहे विभिन्न योजनाओं का अनुमंडल पदाधिकारी ने किया निरीक्षण 

विधायक ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि स्थानीय युवा किसान विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण तथा परिभ्रमण के अनुभवों का समावेश करते हुए सामूहिक रूप से नई तकनीक प्रयोग करते हुए खेती-बाड़ी के कार्य में सलिप्त है। प्रासंगिक है कि गोड्डा जिला के कुछ कृषक समूह कृषि विभाग, उद्यान विभाग, आत्मा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र गोड्डा के सहयोग से कृषि एवं वानिकी के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

ALSO READ:-कलाप्रेमियों ने दी वाहिद खान को श्रद्धांजलि

जिनमें खुशहाली फारमर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, तिलका मांझी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड गंगटा फसिया, फारमर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड , मां योगिनी फारमर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड आदि शामिल हैं, जो कृषि विज्ञान केन्द्र गोड्डा तथा नाबार्ड द्वारा संपोषित है। सभी संस्थाओं में जिला अतर्गत प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से लगभग 5000 किसान जुड़े हैं।

ALSO READ:-नियमों को ताक पर रखकर कराया जा रहा है मनरेगा का कार्य देखिए पूरी खबर

विधायक ने कृषि मंत्री से वर्णित तथ्यों पर विचार करते हुए स्थानीय युवा किसानों के हित में महागामा स्थित कृषि प्रक्षेत्र एवं नर्सरी को पीपीपी माडल पर गोड्डा जिला के कृषक समूह को कृषि उद्यान आधारित गुणवत्तापूर्ण एवं अत्यधिक उत्पादन हेतु महागामा स्थित कृषि प्रक्षेत्र एवं नर्सरी के संचालन की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है ‌।

Also Read-गोड्डा का कोरोना संबंधी मेडिकल बुलेटिन – सैंपल कलेक्शन 986 का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?