बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा देखिए पूरी खबर
बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
– पड़रा में अवैध बालू लदा पांच ट्रैक्टर पकड़ कर किया गया पुलिस के हवाले
– भाजयुमो ने दी चेतावनी, अवैध बालू का खेल नहीं रुकने पर किया जाएगा आंदोलन
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा।
शासन एवं प्रशासन की दोरंगी की नीति के कारण इस जिले में अवैध ढंग से बालू के उत्खनन एवं परिवहन का खेल धड़ल्ले से जारी है। बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं होने के बावजूद रात के अंधेरे में जिले के विभिन्न नदी घाटों से बालू का अंधाधुंध दोहन किया जा है। बालू के अवैध कारोवार पर नकेल कसने के प्रति जिला प्रशासन एवं खनन विभाग उदासीन बना हुआ है। सदर प्रखंड के मोतिया गांव में एक देसी बहुराष्ट्रीय कंपनी के परियोजना स्थल पर प्रत्येक दिन सैकड़ों ट्रैक्टरों के माध्यम से बालू गिराया जा रहा है। जिला प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी मूकदर्शक की भूमिका में है। इधर बालू के अंधाधुंध दोहन के कारण जगह-जगह ग्रामीणों में असंतोष गहराता जा रहा है। रविवार की रात सदर प्रखंड के पड़रा गांव में ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की। बालू लदे पांच ट्रैक्टरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया।
ग्रामीणों के अनुसार, सदर प्रखंड अंतर्गत ढोढरी गांव के बगल में स्थित सौर नदी घाट से पिछले सात दिनों से ग्रामीणों के विरोध के बावजूद लगातार रात भर बालू का उठाव बालू माफियाओं के द्वारा किया जा रहा था। वहां से बालू अदानी पावर प्लांट आता था। रविवार की रात पड़रा के ग्रामीणों के द्वारा अवैध बालू के ट्रैक्टर को रोका गया तथा पुलिस प्रशासन और जिला खनन पदाधिकारी को सूचना दिया गया । सूचना दिए जाने के करीब दो घंटे बाद पुलिस एवं खनन विभाग के अधिकारी आए।
इस बीच बालू माफियाओं के द्वारा ग्रामीणों को धमकी भी दिया गया । बालू माफिया कह रहे थे कि हम लोग प्रशासन को मैनेज करके बालू की ढुलाई कर रहे हैं। तभी तो इतनी गाड़ी रात रात भर चलती है। बालू माफियाओं ने ग्रामीणों को चेतावनी देते हुए कहा, अगर तुम लोग डिस्टर्ब करोगे तो तुम लोगों को जब गांव से बाहर देखेंगे तो काट कर फेंक देंगे ।
बालू माफियाओं की दुस्साहस भरी बातों को सुनने के बाद ग्रामीण और उग्र हो गए। प्रशासन के आने के बाद रात करीब 11 बजे पांच ट्रैक्टर को मुफस्सिल थाना प्रभारी और जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टूडू के द्वारा पकड़ कर लाया गया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार कहते हैं कि बालू माफियाओं की कारगुजारी के कारण जिले में हर जगह ग्रामीणों में रोष है । बालू का अवैध परिचालन बिना प्रशासन एवं खनिज विभाग की मिलीभगत से संभव नहीं है। लेकिन अब ग्रामीण इसको रोकेंगे ।
पड़रा गांव निवासी और भाजयुमो जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि अगर अडानी को अवैध बालू ही लेना है तो साइकिल से जो बालू गिराता है उससे ले । इससे कम से कम हर दिन 10 हजार मजदूरों को रोजगार मिलेगा और विकास का काम भी काम हो जाएगा। बालू माफियाओं को बढ़ावा देकर नदी का दोहन जिस तरह बेदर्दी पूर्वक किया जा रहा है, वह सरासर गलत है ।इसका विरोध पूरे जिले में ग्रामीणों के द्वारा किया जाएगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बालू के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ जिला भर में जगह-जगह लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा।