भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से जनजीवन परेशान

भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से जनजीवन परेशान

– उमस भरी गर्मी में हाथ के पंखे से कट रहे हैं दिन

मेहरमा से विजय कुमार की रिपोर्ट

 

मेहरमा ।

एक तरफ भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, वही दूसरी तरफ बिजली की कटौती हो रही है। उमस भरी गर्मी में बिजली की आंख मिचौली लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। मेहरमा व ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों जैसे बनौधा, डोय, मैनाचक, कसबा, प्रतापपुर, भुस्का, कोकरा, बलबड्डा, अमौर, सिमानपुर, समेत दर्जनों गांव में बिजली की बदतर स्थिति के कारण लोग काफी परेशान हैं। इससे विद्यार्थी से लेकर आम जन, सभी परेशान हैं।
लोगों का कहना है कि सुबह हो या रात बिजली कटौती का कोई निर्धारित समय नहीं है। जो दिन में भी परेशान करती है ।बिजली कब आएगी, यह किसी को भी नहीं पता रहता है ।कहीं फॉल्ट के नाम पर तो कहीं ओवर लोडिंग, तो कहीं तार रिप्लेसमेंट के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है। आम जन के साथ कई आवश्यक कार्य भी प्रभावित हो रहा है।

ALSO READ:-प्रवासी मजदूरों को ले डीसी एवं एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया निर्देश

मेहरमा में लंबे वक्त तक बिजली जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सबसे बड़ी समस्या पानी को लेकर होती है।आजकल भरपूर बिजली मिलना मुश्किल हो चुका है।बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान हैं।अनियमित बिजली सप्लाई से उपभोक्ताओं में आक्रोश है। दिन में बिजली गुल रहने से हाथ पंखा के सहारे लोग दिन काट रहे हैं।

ALSO READ:-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महाराष्ट्र के यवतमाल में 4 प्रवासी मजदूरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया

शाम के समय पावर कट से छात्रों को पढ़ाई करने के अलावा महिलाओं को खाना बनाने में भी परेशानी होती है।लोग विभाग से नियमित बिजली आपूर्ति की माग कर रहे हैं।लोगों का कहना है कि शाम होते ही बिजली कट जाती है और रात में भी बिजली का आना-जाना लगा रहता है। अनियमित रूप से आती और जाती है बिजली।ऐसी परिस्थिति में जिन लोगों के पास इंवर्टर है, तो वह भी डिस्चार्ज हो जाता है। बिजली कटौती से लोगों में आक्रोश है।

 

*समाचार आज तक*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?