प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग में लगे कर्मियों को दी गई होम्योपैथी की दवा
प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग में लगे कर्मियों को दी गई होम्योपैथी की दवा
पथरगामा से नितेश रंजन की रिपोर्ट
पथरगामा।
सिविल सर्जन के आदेश पर गोड्डा कॉलेज मैदान में प्रवासी मजदूरों के आगमन पर स्क्रीनिंग हेतु कार्यरत कर्मियों के बीच राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सा महाविद्याय एवं अस्पताल, परसपानी (गोड्डा) के कम्युनिटी मेडिसीन विभाग तथा रीच टीम के सदस्य डा मिथिलेश चन्द्र सूरी, प्रवाचक सह विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी विभाग तथा इंटर्न चिकित्सक दीपशिखा सिंह एवं प्रियंका प्रसाद द्वारा आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रमाणित कोरोना बचाव हेतु आर्सेनिक एल्बम 30 दवा का वितरण किया गया।
दवा वितरण की शुरुआत ट्रेनी आईएएस अधिकारी ऋतुराज ने दवा प्राप्त कर की ।
यह दवा कोरोना बचाव में इम्युनिटी तंत्र को सुदृढ़ करने में सहायक है। इस दवा का विस्तृत सुदृढ़तता हेतु रीच टीम के सदस्य डा मिथिलेश चन्द्र सूरी, डा देवेश कुमार देवांशु, डा भास्कर सरकार, डा सुबोध कु सिंह तथा डा वीर अभिमन्यु सिंह का अनुसंधान अध्ययन प्राचार्य डा इन्द्रदेव दास के नेतृत्व में किया जा रहा है।
Also Read-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किया गयारोग आर्सेनिक एल्बम 30 दवा का वितरण