सच्चे मन से कहीं भी अदा की गई नमाज अल्लाह करते हैं कबूल: गुलाम हैदर
– रानीपुर में शारीरिक दूरी बनाकर अदा की गई ईद उल फितर की नमाज पथरगामा से नितेश रंजन की रिपोर्ट पथरगामा। प्रखंड स्थित रानीपुर ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज शारीरिक दूरी बनाकर ईदगाह में हाजी मोहम्मद गुलाम हैदर के द्वारा अदा कराई गई। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से किसी भी स्थान पर नमाज अदा करने पर अल्लाह को कबूल है, चाहे वह मस्जिद , घर या ईदगाह ही क्यों न हो। रानीपुर ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद हाजी मोहम्मद गुलाम हैदर ने कहा कि इस वक्त कोविड-19 से पूरा विश्व प्रभावित है ।
सच्चे मन से कहीं भी अदा की गई नमाज अल्लाह करते हैं कबूल: गुलाम हैदर
मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने कई बार कोरोना महामारी से एहतियात बरतने की बात कही है। ऐसे में ईद उल फितर की नमाज मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा घर , मस्जिद और ईदगाह में शारीरिक दूरी बनाकर अदा की गई।
सच्चे मन से कहीं भी अदा की गई नमाज अल्लाह करते हैं कबूल: गुलाम हैदर
इसके अलावा महामारी से बचने के लिए समय-समय पर सरकार के निर्देशों का पालन सभी को करना चाहिए। बताया कि ईद उल फितर की नमाज पढ़ने के बाद समुदाय के लोगों ने कोरोना जैसे महामारी से निजात अविलंब मिले, यह दुआ अल्लाह ताला से मांगी गई ।