जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में मनाई गई ईद, ईद की खुशी के बीच मौसम ने भी ली करवट, हुई तेज आंधी के साथ बारिश
– मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में ईद मनाई गई –ईद की खुशी के बीच अचानक आज मौसम ने भी ली करवट हुई , तेज आंधी के साथ बारिश
GODDA: आज गोड्डा मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में ईद मनाई गई
सुबह से तेज गर्मी के बीच लोगों ने लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरों पर नमाज अदा किया।
ALSO Read:-डीएमएफटी मद की लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करें: उपायुक्त
एवं लोगों ने घर से ही फोन तथा सोशल मीडिया के द्वारा एक दूसरे को ईद की बधाई दि। ईद के खुशी मना रहे लोगों के बीच गोड्डा में अचानक आज मौसम ने भी करवट ली।
अचानक आई कुछ देर की तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने शहर के विभिन्न जगहों पर पेड़ एवम होर्डिंग बोर्ड को गिरा दिया जिससे बिजली के तार एवं खंभे को क्षति पहुंची।
Also Read-ईद के मौके पर घर पर ही करें इबादत और इफ्तारः उपायुक्त
इस कारणवश मुख्यालय में बिजली व्यवस्था बाधित हो गई। इस आंधी से अभी तक जान माल के नुकसान होने की खबरें प्राप्त नहीं हो सकी है।
ALSO Read:-तेज आंधी तूफान के बीच ओलावृष्टि से किसान हलकान
इसकी वीडियो न्यूज़ देखने के लिए यहां दबाएं 👇👇👇