होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की ओर से किया गया आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण – रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कारगर है यह दवा
होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की ओर से किया गया आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण
– रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कारगर है यह दवा
GODDA News updates
गोड्डा।
केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने भारत में कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक एडवाइजरी जारी की है ।आयुष मंत्रालय ने कहा है कि समय रहते करोना का बचाव कर लेने पर इसके गंभीर परिणामों से बचा जा सकता है। सेंट्रल काउंसिल ऑफ रिसर्च इन होम्योपैथिक के वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए होम्योपैथिक की आर्सेनिक एल्बम 30 को 3 दिन तक खाली पेट लेने को कारगर उपाय माना है ।
इसी एडवाइजरी के तहत राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल , परसपानी (गोड्डा )के प्राचार्य डॉक्टर इंद्रदेव दास को आर्सेनिक एल्बम 30 बांटने का आदेश प्राप्त हुआ है।
प्राचार्य के आदेशानुसार ऑरगेनन ऑफ मेडिसिन की एचओडी डॉ उषा यादव ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर पथरगामा प्रखंड के बोहा पंचायत में आर्सेनिक एल्बम 30 दवा का वितरण किया। डॉ यादव ने बताया कि आर्सेनिक एल्बम 30 कोरोना वायरस से बचाव के लिए कारगर है ।
दवा के सेवन करने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायता मिलती है। जब भी कोई एपिडेमिक फैलता है तो होम्योपैथिक में जीनियस एपिडेमिक निकाला जाता है। कुल मिलाकर इस दवा को ले सकते हैं ।
मौके पर फार्मेसी के एचओडी डॉक्टर जगदीश सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस एक महामारी वायरस के रूप में सामने आया है और बहुत तेजी से फैल रहा है ।