ईद के मौके पर घर पर ही करें इबादत और इफ्तारः उपायुक्त
ईद के मौके पर घर पर ही करें इबादत और इफ्तारः उपायुक्त
– कहा, सामाजिक दूरी बनाते हुए सौहार्दपूर्ण ईद मनाएं
GODDA Ramdaan Eid Update
गोड्डा
उपायुक्त किरण पासी के द्वारा मुस्लिम धर्मगुरुओं व समाज के लोगों से ईद के दौरान अपने घरों में रहकर नमाज, नफील नमाजों व कुरान की तिलावत करने का आग्रह किया गया है।साथ हीं उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने घरों में ही रहकर सगे संबंधियों को शुभकामनाएं दें, ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके ।
Also Read:-घर पर ही अदा करें ईद की नमाज -शांति समिति की बैठक में मुस्लिम भाइयों से की गई अपील
उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करते हुए रमजान के इस पाक दिनों में राष्ट्र की खुशहाली और स्वस्थ शरीर की कामना करें।
Also Read-अलविदा की नमाज के साथ ही माहे मुबारक के रुखसत होने का एलान
इस वैश्विक आपदा के समय सभी के लिए आवश्यक है कि ईद के मौके पर इबादत अपने घरों में ही रह कर करें। साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सहरी और इफ्तार अपनो घरों में करते हुए, घर मे रहें सुरक्षित रहें। जिला प्रशासन को ईद के अवसर पर मिलकर सहयोग करें।
Also Read-ईद को लेकर समय पूर्व वेतन देने का निर्णय सराहनीय:मुजाहिदुल