ईद के मौके पर एसएसएफ के द्वारा वितरित की गई खाद्य सामग्री

ईद के मौके पर एसएसएफ के द्वारा वितरित की गई खाद्य सामग्री

जावेद अख्तर की रिपोर्ट

GODDA Hanwara
हनवारा। देश में लॉकडाउन की वजह से आर्थिक रूप से तंगहाली झेल रहे परिवारों को सुन्नी स्टूडेंट फेडरेशन एवं अल्हिरा पब्लिक स्कूल के द्वारा ईद पर्व के मौके पर खाद्य सामग्री पॉकेट का वितरण किया गया।इनलोगों के द्वारा मिल्की, हनवारा बिशनपुर, शहजादपुर,सारथु आदि गावों में 250 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण किया गया।इसके अलावा बिहार में भी इनलोगों के द्वारा 250 गरीब,असहाय परिवार के लोगों को मदद पहुंचाया गया है।

Also Read-ईदगाहों और मस्जिदों में नहीं पढ़ी जाएगी ईद उल फितर की नमाज

अल्हिरा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सह सुन्नी स्टूडेंट फेडरेशन के सदस्य अयूब आलम ने कहा कि हम लोग दिन-रात काम कर रहे हैं,ताकि लॉकडाउन से प्रभावित हुये वंचित परिवारों को ज्‍यादा से ज्‍यादा खाद्य राहत सामग्री उपलब्‍ध कराई जा सके। क्‍योंकि कोरोना वायरस महामारी के दौरान फिलहाल इन लोगों की आजीविका छीनी जा चुकी है।

Also Read-घर पर ही अदा करें ईद की नमाज -शांति समिति की बैठक में मुस्लिम भाइयों से की गई अपील

ईद का त्योहार खुशियों का त्यौहार कहा जाता है लेकिन इस लॉकडाउन में बहुत से घरों में खाने के लाले पड़ गए हैं। जिनके यहां ईद में खुशियों की बहार न हो, उन परिवारों के लिए सुन्नी स्टूडेंट फेडरेशन एक नई रोशनी लेकर आई है।उन्होंने बताया कि घर घर जाकर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इसके अलावा स्कूल में पहुंचे क्षेत्र के लोगों को भी खाद्य सामग्री वितरण किया गया।इस दौरान समाज सेवी लालू यादव, अयूब आलम, जावेद अख्तर आदि शामिल हुए ।

ALSO Read-अलविदा की नमाज के साथ ही माहे मुबारक के रुखसत होने का एलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?