1400 एकड़ जमीन में मिश्रित बागवानी की हुई शुरुआत
1400 एकड़ जमीन में मिश्रित बागवानी की हुई शुरुआत
– बिरसा हरित ग्राम विकास योजना के तहत किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की हो रही तैयारी
गोड्डा :
कोरोना से जंग के साथ ही झारखण्ड सरकार द्वारा यहां के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना की शुरुआत की गयी है।इस योजना के तहत किसानों की जमीन पर आम, अमरुद, नीम्बू का पेड़ लगाया जाएगा ।गोड्डा जिला में इस योजना के तहत 1400 एकड़ जमीन में आम एवं मिश्रित फल बागवानी लगाने का लक्ष्य है।जिले के प्रत्येक प्रखंडों में योजनाओं का चयन, तत्पश्चात स्वीकृत के बाद गड्ढे की खुदाई का कार्य किया जा रहा है। 31 मई तक सभी गड्ढे की खुदाई कर ली जायेगी।इस योजना के तहत आम्रपाली एवं मल्लिका प्रजाति के आम एवं एल-49 एवं इलाहाबादी सफेदा प्रजाति के अमरुद के पौधों लगाए जाएंगे। इसके चारो और इमारती पौधा भी लगाए जाएगा।
One thought on “1400 एकड़ जमीन में मिश्रित बागवानी की हुई शुरुआत”