लॉक डाउन में बाहर से आए 21585 व्यक्ति, जांच के लिए भेजा गया 582 सिंपल
Godda Lockdown 4 Updat
GODDA:
कोरोनावायरस के कारण जारी लॉक डाउन के दौर में
कब तक आधिकारिक तौर पर बाहर से कुल 21585 व्यक्ति इस जिला में आए हैं, जिसमें प्रवासी मजदूर तथा छात्र भी शामिल हैं। जिसमें होम क्वॉरेंटाइन में 15972 को रहने की सलाह दी गई है। वहीं सरकारी क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रखे गए व्यक्तियों की संख्या 5539 है।
उपायुक्त किरण पासी ने कोरोना माहामारी को लेकर जिले का अभी तक का मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि सैंपल कलेक्शन 582 का किया गया है। 479 का रिपोर्ट नेगेटिव आया है। 179 रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। कोरोनावायरस अनकमिट एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया था जो अब ठीक हो गया है।