क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किए गए श्रमिकों के लिए भोजन, पानी की व्यवस्था करना चुनौती
क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किए गए श्रमिकों के लिए भोजन, पानी की व्यवस्था करना चुनौती
– डीडीसी की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक में क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थिति पर खुलकर चर्चा
– महागामा के एसडीओ ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था करने पर दिया जोर
महागामा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
महागामा।
शनिवार को उप विकास आयुक्त सुनील कुमार की अध्यक्षता में कोरोना से संबंधित अनुमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महागामा अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रशासनिक पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे । बैठक में दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य जांच के पश्चात क्वॉरेंटाइन करने एवं क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था के ऊपर चर्चा की गई। बताया गया कि रेड जोन से आने वाले प्रवासी मजदूरों का स्वैब टेस्ट नहीं हो पा रहा है , जबकि प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर महागामा आ रहे हैं। जिनके लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहराने के साथ साथ उनके भोजन, पानी की व्यवस्था करना एक चुनौती है। अब तक 313 प्रवासी मजदूरों को 13 विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा गया है तथा उनके भोजन, पानी की व्यवस्था की गई है। अब तक महागामा में कुल 27 33 प्रवासी मजदूर महागामा पहुंच चुके हैं, जिसमें 24 20 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है , जबकि रेड जोन से आने वाल 313 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है ।
अनुमंडल पदाधिकारी महागामा ने बताया कि पुलिस फोर्स की कमी के कारण क्वॉरेंटाइन सेंटर से श्रमिक भाग जाते हैं। जिसे रोकने के लिए अतिरिक्त फोर्स की जरूरत है । मौके पर पदाधिकारियों द्वारा कस्तूरबा विद्यालय महागामा में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा किया गया।