Relief package 2020 केंद्र सरकार ने उड़ाया जनता के भरोसे का मजाक: ध्रुव
-केंद्र सरकार ने उड़ाया जनता के भरोसे का मजाक
-Relief package 2020
Godda:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 लाख करोड़ की राहत पैकेज की घोषणा में 6 लाख करोड़ रुपये की राहत पैकेज लॉक डाउन से क्षतिग्रस्त हुए कई सेक्टर को उबरने के लिए लोन दिए जानें पर आज गोड्डा कांग्रेस जिला प्रवक्ता ध्रुव सिंह ने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से किए गए लॉक डाउन की मार झेल रही देश की जनता को राहत पैकेज के नाम पर लोन पैकेज थमा दिया गया है।
मुझे लगता है इसे “लोन पैकेज” घोषित करना चाहिए।
साथ ही उन्होंने इस राहत पैकज में बिजली कंपनियों को 90 हजार करोड़ रुपया राहत पैकेज दिए जाने पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा की राहत पैकेज के आड़ में केंद्र सरकार बिजली कंपनियां चलाने वाले अपने साथियों को व्यक्तिगत राहत पहुंचाने का काम कर रही है।
भाजपा ने फिर से जनता के भरोसे का मजाक उड़ाया है ।
भारत को 21वी सदी में आत्मनिर्भर भारत बनाने का सपना सिर्फ और सिर्फ जुमला है।
भाजपा में दूरदृष्टि की सोच सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित है और वह सिर्फ धर्म आधारित खेल करने में महारत हासिल कर सकती है।
सही मायने में आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कागजी प्रक्रिया से नहीं परन्तु इस सरकार को विरासत में जो कांग्रेस द्वारा मिली है उसमे बेहतर निवेश प्रक्रिया ही बेहतर कदम माना जा सकता है।
Relief package 2020
Subscribe our YouTube channel 👇👇👇
https://www.youtube.com/channel/UCCREyuBlpYGcmSbGF_mVevA/videos?disable_polymer=1