हैदराबाद से करीब 1000 प्रवासी मजदूरों का जत्था आज पहुंचा गोड्डा
-मेडिकल टीम के द्वारा जांच व स्क्रीनिंग कर सभी को जिले के कोरंटाइन केंद्रों में भेजा गया -अभी तक करीब 12000 प्रवासी मजदूर आ चुके हैं गोड्डा जिला
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा।
लॉक डाउन के कारण परदेस में संकट में फंसे प्रवासी मजदूरों को अपने गृह जिला लाने का क्रम जारी है। गुरुवार को 40 बसों पर सवार करीब 1000 प्रवासी मजदूरों को लाया गया। एक दिन पूर्व तक 10 781 प्रवासी मजदूरों को शासन एवं प्रशासन के द्वारा गोड्डा लाया जा चुका था।
उपायुक्त किरण पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले से बाहर झारखंड के दूसरे जिले एवं झारखंड राज्य से बाहर दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस गोड्डा जिले में लाने की प्रक्रिया लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को हैदराबाद से लगभग एक हजार प्रवासी मजदूरों को गोड्डा जिला लाया गया। यह सभी प्रवासी मजदूर विशेष ट्रेन के माध्यम से कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। उक्त ट्रेन में गोड्डा जिले के लगभग एक हजार प्रवासी मजदूर थे, जिसको सकुशल लाने के लिए जिले के दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को 40 बसों के साथ कोडरमा भेजा गया था। उक्त सभी प्रवासी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए गोड्डा कॉलेज गोड्डा लाया गया जहां पर मेडिकल टीम के द्वारा जांच व स्क्रीनिंग कर सभी को जिले के कोरंटाइन केंद्रों में भेजा गया।
श्रमिको को दिया गया सूखा राशन: श्रमिकों के रवानगी से पूर्व उन्हें खाद्य सामग्री का एक पैकेट भी प्रदान किया गया ताकि तत्कालीन उन्हें खाद्यान्न हेतु किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए।
*समाचार आज तक*
5 thoughts on “हैदराबाद से करीब 1000 प्रवासी मजदूरों का जत्था आज पहुंचा गोड्डा”
हमलोग को कब ले छलिऐगा सर हमलोग आंध्र प्रदेश में फसा हु 65 लेबर ,,,Pilise hallp,,, Village,,, kottipalli Po,,,, gangwaram mandal Dist ,,,, Esat godaavari Pin,,,, 533306 Mo 9014978480 8465085334
Kisan Rana
हमलोग को कब ले छलिऐगा सर हमलोग आंध्र प्रदेश में फसा हु
65 लेबर
,,,Pilise hallp,,,
Village,,, kottipalli
Po,,,, gangwaram mandal
Dist ,,,, Esat godaavari
Pin,,,, 533306
Mo 9014978480
8465085334
WhatsApp me -8271652526
Hamlog aandhra pardesh me fashe huwe hae
WhatsApp me -8271652526