340 प्रवासी मजदूर भेजे गए सरकारी क्वेरांटाइन केंद्र
पथरगामा से नितेश रंजन की रिपोर्ट
पथरगामा।
विभिन्न राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों में से 340 मजदूरों को सरकारी क्वेरांटाइन केंद्रों में शिफ्ट किया गया।
विशाखापट्टनम ,छत्तीसगढ़, रायपुर, हैदराबाद, पंजाब, उड़ीसा और दिल्ली से आए सभी प्रवासी मजदूरों को चिकित्सीय टीम के चिकित्सक डॉक्टर जेपी यादव के द्वारा स्क्रीनिंग जांच के बाद कोरंटाइन सेंटर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोहा, मध्य विद्यालय खरिहानी, हाई स्कूल कोरका, संत फ्रांसिस उच्च विद्यालय बरमसिया, मध्य विद्यालय तरडीहा, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय पथरगामा और प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र रूपुचक भेज दिया गया। मालूम हो कि लॉक डाउन में फसे प्रखंड के काला डुमरिया ग्राम से 77, चिलकारा ग्राम से 37, रानीपुर ग्राम से 56 लतौना ग्राम से 65 रामपुर ग्राम से 14 लौगाय ग्राम से 18 परसपानी ग्राम से 26 खैरा ग्राम से 10 पिपरा ग्राम से 16 चिलकारा बंगाली टोला ग्राम से 14 बोहा ग्राम से 19 चिलकारा ऊपर टोला ग्राम से 18 डुमरिया ग्राम से 24 सहित 340 लॉक डाउन में पंजाब मुंबई हैदराबाद उड़ीसा विशाखापट्टनम छत्तीसगढ़ एवं रायपुर में फंसे हुए थे। बता दें सभी 340 मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर आरके पासवान की निगरानी में चिकित्सीय टीम के द्वारा।कराई गई।
चिकित्सा प्रभारी डॉ आरके पासवान ने बताया कि प्रवासी मजदूर जो विशाखापट्टनम छत्तीसगढ़ रायपुर उड़ीसा पंजाब हैदराबाद मुंबई आदि राज्यों से 340 प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद सभी को कोरंटाईन सेंटर भेज दिया गया बताया कि सभी प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों तक प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य की जांच मेडिकल टीम के द्वारा की जाएगी। बताया कि कोरंटाइन सेंटर में भी सभी प्रवासी मजदूर सामाजिक दूरी बनाकर रहेंगे इस दरमियान वे अपने सगे संबंधी से मुलाकात नहीं करेंगे।