गोड्डा पहुंचे 10781 प्रवासी मजदूर, 480 का किया गया सैंपल कलेक्शन
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता
उपायुक्त किरण पासी के द्वारा बुधवार को देर शाम कोरोना माहामारी को लेकर जिले का अभी तक का मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि बाहर से अभी तक कुल व्यक्ति 10781 आए हैं। होम क्वॉरेंटाइन में रखे गए व्यक्ति की संख्या 8603 है, जबकि सरकारी क्वॉरेंटाइन में 2117 प्रवासी श्रमिक रखे गए हैं।
सैंपल कलेक्शन 480 संदिग्ध का कलेक्शन जांच के लिए भेजा गया है। नंबर ऑफ पॉजिटिव केस एक एवं नेगेटिव केस 398 है। जबकि 81 सैंपल की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
बताया गया कि कोविड केयर सेंटर, सिकटिया में कोरोनावायरस मरीज का इलाज किया जा रहा है, इसकी स्थिति में सुधार हो रहा है।