प्रवासी मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिए एनजीओ से मांगा गया सहयोग
Godda jharkhand
गोड्डा।
समाहरणालय स्थित सभागार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी सह सहायक समाहर्ता ऋतुराज की अध्यक्षता में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के फैलाव से बचाने हेतु समीपवर्ती राज्यों एवं जिले से आए हुए गोड्डा कॉलेज गोड्डा एवं अन्य क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को एनजीओ संस्था की मदद से राहत सामग्री एवं श्रमदान देने हेतु समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई ।
अधिकारी के द्वारा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के संस्थापकों एवं सदस्यों को बताया गया कि प्रवासी मजदूरों के सहायतार्थ आपको विभिन्न प्रकार के कार्य करने होंगे ।
इसमें आपकी भागीदारी पूरे तन मन से होनी चाहिए । किसी प्रकार की लापरवाही होने पर प्रवासी मजदूरों को आवश्यक सुविधा मुहैया नहीं हो सकेगा ।
अतः आप की भूमिका अहम है ।इसलिए आप सभी को आगाह किया जाता है कि आप प्रवासी मजदूरों के सहयोग हेतु जितना सदस्य उपलब्ध कराएं, उन्हें तन मन से कार्य करने हेतु सूचित करें। बैठक में उपस्थित भारतीय लोक कल्याण संस्थान ,साथी संस्था एवं गोड्डा प्रखंड के पंचायत सेवक के द्वारा अपनी अपनी बातों को रखा गया ।
उन्होंने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया। साथी संस्था की तरफ से बतलाया गया कि 500 लोगों को 14 दिनों तक भोजन मुहैया कराए जाएंगे। भारतीय लोक कल्याण संस्था, के पांच वॉलिंटियर्स विभिन्न कामों में अपना सहयोग देंगे।
गोड्डा प्रखंड पंचायत स्वयंसेवक की तरफ से दस पंचायत स्वयंसेवक अपनी भागीदारी निभाएंगे । श्री ऋतुराज के द्वारा सारे बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बताया गया कि आप लोग मन लगाकर कार्य करें । जिला प्रशासन के सहयोग के लिए आपको इन कार्यों की फलस्वरूप आपकी संस्था को सम्मानित किया जा सकता है ।
अतः आप सभी अपने कार्यों की सूची प्रदान कर अपने कार्यों में निस्वार्थ भाव से लग जाएं। बैठक में अधिकारी के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर सभी एनजीओ संस्थाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए कि कोविड-19 में कौन-कौन से सहायता एनजीओ एवं एनजीओ के वॉलिंटियर्स के द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
आप सभी स्वयंसेवी संस्थाएं अपने अपने कार्यों की सूची प्रदान करें। स्वयंसेवी संस्था के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन के सहयोग की बात कही गई। एनजीओ संस्था को निदेश दिए गए कि किसी प्रकार की समस्या होने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी से आप संपर्क कर सकते हैं। एनजीओ संस्था की मदद के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए जिले में विभिन्न सुविधाओं का लाभ लिए जा रहे हैं।
बताया गया कि कार्य में रहने वाले वॉलिंटियर्स को साबुन से सेनिटाइजर एवं मास्क का उपयोग करना अतिआवश्यक है। जिससे संक्रमण का खतरा कम हो।मौके पर मनरेगा के नोडल ऑफिसर गौतम कुमार ठाकुर, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि,मुकेश कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।