ग्रामीणों ने किया स्कूल में क्वारेनटाइन केंद्र बनाने का विरोध

ग्रामीणों ने किया स्कूल में क्वारेनटाइन केंद्र बनाने का विरोध
मेहरमा से विजय कुमार की रिपोर्ट
मेहरमा।
प्रखंड के बलबड्डा पंचायत स्थित राम सुन्दर राम उच्च विद्यालय, बलबड्डा मे मेहरमा प्रशासन द्रारा कोरोनटाइन सेन्टर को चिन्हित करने एवं कोरोनटाइन सेन्टर बनाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताया है। बताया जाता है कि कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी को लेकर संपूर्ण भारत में लाॅक डाउन होने के बाद झारखंड के प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों में फंसे हुए थे। सभी प्रवासी मजदूर अपने घर एवं अपने परिवार के पास आने के लिए झारखंड सरकार से बार-बार निवेदन कर रहे थे। जहां झारखंड सरकार प्रवासी मजदूरों को विभिन्न राज्यों से लाने का कार्य कर रही है।
जिला प्रशासन के निर्देश पर मेहरमा बीडीओ सुरेन्द्र उरांव के द्रारा राम सुन्दर राम उच्च विद्यालय बलबड्डा को चिन्हित कर कोरोनटाइन सेन्टर बनाया जा रहा था। इस बात की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को होते ही बलबड्डा पंचायत के स्थानीय सैकड़ों ग्रामीणों ने इस बात का विरोध जताने लगे। गांव के बुद्धिजीवियों विद्यानंद साह, रामावतार पासवान, रामचन्द्र सिंह, अरूण कुमार, मनोज गुप्ता समेत अन्य ग्रामीणों ने बलबड्डा थाना पहुंच कर थाना प्रभारी अरूण कुमार से मिल कर उच्च विद्यालय बलबड्डा में कोरोनटाइन सेन्टर नही बनाने की अपील की वहीं थाना प्रभारी अरूण ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेन्द्र उराव से ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया। वहीं बीडीओ सुरेन्द्र उरांव, सीओ खगेन महतो नेबलबड्डा थाना पहुंच कर स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओ को सुना । बीडीओ ने कहा कि कोविड 19 को लेकर राज्य सरकार द्रारा जो भी प्रवासी मजदूर बाहर रह रहे हैं, वैसे मजदूर को लाने का कार्य कर रही है। बाहार से आये लोगों को कोरोनटाइन सेन्टर मे रखा जायेगा। वैसे तीन जोन को बांटा गया है। रेड जोन, औरेंज जोन, ग्रीन जोन जिसमें सिर्फ रेड जोन एवं औरेंज जोन से आए लोगों को जांच के बाद सतर्कता के साथ कोरोनटाइन सेन्टर मे रखा जायेगा। ग्रामीण को समझा बुझाकर कर सहमति जताते हुए कोरोनटाइन सेन्टर बलबड्डा स्कूल पर ही बनाया गया। प्रवासी मजदूर जो विभिन्न राज्यों से आये हुए है। सभी मजदूर को जांच के बाद रेड जोन वाले इलाके के सभी मजदूरों को कोरोनटाइन सेन्टर मे रखने का काम जारी है। कोरोनटाइन सेन्टर मे प्रवासी मजदूरों के लिए खाने, पीने का पानी ,शौचालय, बिजली आदि सभी की व्यवस्था की गई।इस संबंध में अंचलाधिकारी खगेन महतो ने बताया कि बलबड्डा के आस-पास के ग्रामीण अच्छी तरह समझ नहीं पाए थे, जिसके कारण विरोध किया गया । फिर सभी को अच्छी तरह से समझाया बुझाया गया तो सहमति बन गई है । साथ ही मेहरमा प्रखंड भर में आधा दर्जन से अधिक कोरोनटाइन सेंटर बनाया गया है। किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। घर में रहें सुरक्षित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?