भाई के घर में घुसकर मारपीट करने का आरोपी गया जेल
भाई के घर में घुसकर मारपीट करने का आरोपी गया जेल
हनवारा। हनवारा थाना क्षेत्र के ग्राम मन्नान करहरिया निवासी सलीम बैठा पिता स्व जमानती को हनवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को गोड्डा जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि आरोपी के भाई असीर बैठा ने ही थाना में 15 अप्रेल 2020 को लिखित आवेदन देकर उक्त आरोपी को नामजद आरोपी बनाया है।जिसके खिलाफ हनवारा थाना में काण्ड संख्या 22/20 धारा 147,148,149,448,323 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसमें उसके घर में घुसकर गाली गलौज, मारपीट अश्लील हरकत व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इसका विरोध करने पर मारपीट कर सामान भी ले जाने की शिकायत की है। इसी आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
*समाचार आज तक*