बेलटिकरी में तेज आंधी ने ली एक की जान – बिजली के पोल के नीचे दबने से हुई मौत
बेलटिकरी में तेज आंधी ने ली एक की जान
– बिजली के पोल के नीचे दबने से हुई मौत
महागामा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
महागामा
गुरुवार को तेज आंधी के साथ हुई बरसात ने बेलटिकरी गांव में एक व्यक्ति को मौत के आगोश में सुला दिया। तेज आंधी के कारण बिजली का पोल सूरज मड़ैया पर गिर पड़ा, जो उसकी मौत का कारण बन गया।
गुरुवार की शाम को महागामा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलटिकरी में एक अधेड़ व्यक्ति बिजली के खंबे की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सूरज मड़ैया अपने घर के समीप बैठे हुए थे । घर के सामने खजूर का पेड़ एवं बिजली का खंभा लगा हुआ था। अचानक आयी तेज आंधी के कारण बचने के लिए सूरज मड़ैया अपने घर की ओर बढ़ रहा था। उसी क्रम में बिजली का खंभा तेज आंधी में टूट जाने के कारण सूरज मड़ैया के ऊपर जा गिरा, जिससे घटनास्थल पर ही सूरज की मौत हो गई।
वहीं जब ग्रामीणों की नजर सूरज के ऊपर पड़ी तो आनन-फानन में इसकी सूचना महागामा थाना एवं प्रशासन को दी गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर थाना एवं प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे ।
मृतक सूरज मड़ैया, उम्र 60 वर्ष, पिता स्वर्गीय बाबूलाल मड़ैया गांव बेलटिकरी का ही रहने वाला था। उसके दो पुत्र हैं। मृतक के पुत्र लखीराम मड़ैया ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा बिजली के खंभे को ठीक से न लगाने के कारण ही उसके पिता की मृत्यु हो गई ।इससे यही पता चलता है बिजली विभाग के द्वारा लगाए गए सभी बिजली के खंभों को जैसे-तैसे लगा दिया गया है। मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता बहुत ही मेहनती थे । साथ ही इतनी उम्र में भी लेबर और मिस्त्री का कार्य करते थे। उनके जाने से हम लोगों के आगे दुख का पहाड़ टूट पड़ा हैं।
सूरज मड़ैया के निधन पर स्थानीय विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि आपदा राहत कोष के तहत मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।वहीं भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार महतो ने मौके पर कहा कि घटना को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि बिजली विभाग की लापरवाही है। ऐसे में विभाग और वर्तमान विधायक से आग्रह किया है कि इस तरह की लापरवाही को गंभीरता पूर्वक लेकर आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।
ताकि आगे इस तरह की घटना न घटे। श्री महतो ने यह भी कहा कि इस तरह की घटी घटना में बिजली विभाग के ना अधिकारी ना ही उनके कोई प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे।
वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। साथ ही प्रशासन से परिजनों ने अनुरोध किया है कि उन्हें सरकार के द्वारा उचित मुआवजा देने की कृपा की जाए।
इसकी वीडियो न्यूज़ देखने के लिए इसे क्लिक करें:-👇👇👇👇👇