तीन दिन में 576 प्रवासी मजदूर पहुंचे गोड्डा – ‘ वेलकम टू होम’ थीम से किया जा रहा स्वागत

तीन दिन में 576 प्रवासी मजदूर पहुंचे गोड्डा
– ‘ वेलकम टू होम’ थीम से किया जा रहा स्वागत
– होम क्वारंटाइन में भेजे जा रहे प्रवासी मजदूर

गोड्डा।
पारिवारिक गाड़ी चलाने के मकसद से रोजी रोजगार के लिए परदेस गए प्रवासी मजदूरों का लॉक डाउन के परिणाम स्वरूप रोजगार छिन जाने के कारण घर लौटने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को समीपवर्ती राज्यों एवं जिलों से कुल 240 प्रवासी मजदूरों का जत्था गोड्डा पहुंचा। मिली जानकारी के अनुसार,बीते तीन दिनों के दौरान 576 प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंच चुके हैं। जिला मुख्यालय में आवश्यक जांच उपरांत प्रवासी मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन में अपने घर भेज दिया गया।
प्रवासी मजदूरों को घर लाने के लिए राज्य सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने बस सुविधा प्रदान की है। प्रवासी मजदूरों के पहुंचने पर सबसे पहले गोड्डा कॉलेज, गोड्डा में बनाए गए कैंप में स्क्रीनिंग कर होम क्वारंटाइन हेतु उनके घर भेजा गया । रेड जोन वाले राज्यों से आने वाले लोगों को जिला के क्वारंटाइन केन्द्रों में भेजा गया।

वेलकम टू होम थीम से जिला प्रशासन ने किया स्वागत
गुरुवार को 240 प्रवासी श्रमिक गोड्डा कॉलेज गोड्डा पहुंचे। सभी श्रमिकों का वेलकम टू होम के साथ जिला प्रशासन के द्वारा स्वागत किया। उपायुक्त किरण पासी के दिशा निर्देश पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सह सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद राजीव मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी जय प्रकाश मेहरा, जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू एवं श्रम अधीक्षक नरेंद्र कुमार, की अगुवाई में सभी श्रमिकों का भव्य स्वागत किया गया।

प्रवासी मजदूरों का जत्था गोड्डा कॉलेज स्थित कैंप में पहुंचने पर
मेडिकल टीम के द्वारा सभी श्रमिकों का मेडिकल जांच किया गया । मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद सभी श्रमिकों को होम क्वारंटाइन हेतु उनके घरों के लिए वाहन से रवाना किया गया। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए होम क्वारंटाइन हेतु 14 दिन तक घरों में रहने की सलाह भी दी गई।

जिन श्रमिकों के पास एंड्राइड मोबाइल था उनके एंड्राइड मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड कराया गया।

जिला मुख्यालय से प्रवासी श्रमिकों के घर रवानगी से पूर्व उन्हें खाद्य सामग्री का एक पैकेट भी प्रदान किया गया।
प्रवासी श्रमिकों को घर रवाना करने से पूर्व जिला प्रशासन, ज्ञानस्थली विद्यालय एवं रेड क्रॉस सोसाइटी की मदद से सभी प्रवासी श्रमिकों को भोजन की व्यवस्था कराई गई।
अपने गृह जिला की धरती पर पहुंचने के उपरांत प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर खुशी चल छलक रही थी। इसके लिए मजदूरों ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद भी दिया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एवं श्रम विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर टिंकू कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

Video 👇👇👇

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?