दो कोरोना मरीजों की पुष्टि, एक रिम्स कर्मचारी व दूसरा हिन्दपीढ़ी से, संख्या पहुंचा 127
रांची: रांची के कोरोना हाॅटस्पाॅट हिन्दपीढ़ी से आज फिर एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है, वहीं दूसरा मरीज रांची के रिम्स कर्मचारी है। रिम्स से यह दूसरा कोरोना पाॅजिटिव का मामला सामने आया है। इससे पहले भी रिम्स में माइक्रो बाॅयोलाॅजी जांतकर्ता में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इसके साथ ही राज्यभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 127 हो गई, वहीं दुमका के साथ राज्य के 13 जिले अबतक कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं । मंगलवार की शाम स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की । मालूम हो कि इससे पहले 2 मई को देवघर से 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी, इसके बाद 3 और 4 मई को पूरे राज्य से एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए। इस बीच रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी लैब के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रिम्स में टेस्ट में चार दिनों तक के लिए जांच बंद कर दी गई थी। हालांकि इटकी टीबी अस्पताल में कोरोना सैंपल के जांच की व्यवस्था की गई थी ।