45 प्रवासी मजदूर भेजे गए होम क्वारंटाइन में

45 प्रवासी मजदूर भेजे गए होम क्वारंटाइन में

-सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील
गोड्डा।
कोरोनावायरस के कारण लॉक डाउन में फंसे 45 मजदूरों का जत्था बुधवार को गोड्डा पहुंचा। यहां से प्रवासी मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन में अपने अपने घरों को भेज दिया गया।
समीपवर्ती राज्यों एवं जिलों से कुल 45 प्रवासी मजदूरों को घर लाने के लिए जिला प्रशासन ने बस सुविधा प्रदान कर गोड्डा लाया । गोड्डा कॉलेज ,गोड्डा में स्क्रीनिंग कर होम क्वारंटाइन हेतु उनके घर भेजा गया।

वेलकम टू होम थीम से जिला प्रशासन ने किया स्वागत:
प्रवासी श्रमिकों के गोड्डा कॉलेज गोड्डा पहुंचने पर वेलकम टू होम के साथ जिला प्रशासन के द्वारा स्वागत किया। उपायुक्त किरण पासी के दिशा निर्देश पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सह सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू , श्रम अधीक्षक नरेंद्र कुमार की अगुवाई में सभी श्रमिकों का भव्य स्वागत किया गया।

होम क्वारंटाइन में सामाजिक दूरी का करें पालन:
सिविल सर्जन डॉक्टर शिव प्रसाद मिश्रा के निर्देशानुसार मेडिकल टीम के द्वारा सभी श्रमिकों का मेडिकल जांच किया गया । मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद सभी श्रमिकों को होम क्वारंटाइन हेतु उनके घरों के लिए वाहन से रवाना किया गया। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए होम क्वारंटाइन हेतु 14 दिन तक घरों में रहने की सलाह भी दी गई।

श्रमिकों के एंड्राइड मोबाइल फोन में कराया गया आरोग्य सेतु एप्प इंस्टॉल
जिन श्रमिकों के पास एंड्राइड मोबाइल था, उनके एंड्राइड मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड कराया गया। आरोग्य सेतु एप्प से स्वास्थ्य जानकारी हासिल करते रहेंगे।

श्रमिको को दिया गया सूखा राशन
श्रमिकों की रवानगी से पूर्व उन्हें खाद्य सामग्री का एक -एक पैकेट भी प्रदान किया गया ताकि तत्काल उन्हें खाद्यान्न हेतु किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए।

गोड्डा कॉलेज गोड्डा में सभी श्रमिक सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपना अपना जांच कराए। सभी के हाथों पर होम क्वारंटाइन का मुहर लगाया गया। थर्मल स्कैनर से श्रमिकों का तापमान की जांच की गई। ज्ञानस्थली विद्यालय एवं रेड क्रॉस सोसाइटी की मदद से सभी प्रवासी श्रमिकों को भोजन की व्यवस्था कराई गई।

गोड्डा पहुंच भावुक हुए श्रमिक, सरकार एवं जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद
जब सभी श्रमिक गोड्डा जिला में कदम रखे सभी भावुक हो उठे और एक स्वर में मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया, जिन्होंने हमलोगों को घर परिवार तक पहुचाने का कार्य किया। श्रमिकों को भेजते समय उन्हे होम क्वॉरेंटाइन रहने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।उनकी मंगल स्वास्थ्य की कामना जिला प्रशासन द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?