बिजली विभाग की कुंभकरणी निद्रा के कारण अंधेरे में रहने को विवश ग्रामीण
बिजली संकट से परेशान पथरिया घाट निवासी
-बिजली विभाग की कुंभकरणी निद्रा के कारण अंधेरे में रहने को विवश ग्रामीण
-कार्यपालक अभियंता को फोन करने पर कनीय अभियंता को मामले की जानकारी देने कहा गया
गोड्डा।
बिजली विभाग की संवेदनहीनता के कारण सदर प्रखंड के घाट मंजवारा पंचायत के पथरिया घाट महतो टोला के नागरिकों का दर्द गहराता जा रहा है। इस भीषण गर्मी में भी पथरिया घाट वासियों का दिन और रात एक सप्ताह से बगैर बिजली के कट रही है। ग्रामीणों ने जब फोन पर विभाग के कार्यपालक अभियंता को ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना दी, तो उन्होंने कार्रवाई के लिए कनीय अभियंता को निर्देश देने के बदले ग्रामीणों को ही कहा कि कनीय अभियंता से बात करें। कनीय अभियंता का फोन नंबर नहीं रहने के कारण ग्रामीणों द्वारा उन्हें सूचना नहीं दी जा सकी है।
दरअसल,गोड्डा प्रखंड के घाट मंजावरा पंचायत के ग्राम पथरिया घाट (महतो टोला) में एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब हो गया है । बिजली आपूर्ति के अभाव में ग्रामीण काफी परेशान हो रहे हैं। समस्या के समाधान के लिए जब ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता को कॉल किया तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि जेई को कॉल करो। लेकिन ग्रामीणों के पास कनीय अभियंता का नंबर नहीं होने के कारण कॉल नहीं कर सका। ग्रामीण प्रफुल्ल महतो, गौतम कुमार महतो, पंकज महतो, मेघनाद महतो, रौशन, युगलकिशोर, मलकीत मांझी, सावित्री देवी आदि ने विद्युत विभाग के क्रियाकलाप पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग के बड़े साहब ट्रांसफार्मर ठीक कराने के बदले टालमटोल कर रहे हैं।
Video news👇👇👇👇