Samacharaajtak

अब आम लोग भी हांथ बढ़ा रहे है इस मदद के मुहिम में

Porayyahat गोड्डा ।अबतक चल रहे लॉक डॉउन में सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं ने खुलकर जरूरतमंद लोगों का मदद करते नजर आते दिख रहे है। परंतु आज इस मदद करने वाले नाम के इस फेहरिस्त में  पोड़ैयाहाट के रहने वाले आम लोगों ने भी अपना नाम दर्ज करवाया लिया। कोरोना से जंग जीतने के लिए जहां एक ओर कोरोना योद्धा दिन रात लगे लगे हुए हैं वहीं आज पोड़ैयाहाट के आम लोग ने आपसी सहयोग से मिलकर लॉक डाउन में गरीब भूखे असहाय लोगो को राशन वितरण कर इस कोरोना कि जंग को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। पोड़ैयाहाट के निवासी
अशोक साह के नेतृत्व में दर्जनों युवक आपसी भाईचारा का संदेश दे रहे हैं । इनलोगो के द्वारा गली-गली घूमकर जरुरतमंदों को राशन वितरण किया जा रहा है। इस कार्य को स्थानीय युवकों द्वारा बड़ी उत्साह के साथ अंजाम दिया जा रहा है। युवक के चहरे पर इसकी खुशी साफ देखी जा रही है। मुहिम में शामिल युवकों में संजय साह, राकेश, उज्जवल , विकास ,मोहन ,मदन, रूपेश ,अर्जुन, रंजन ,आशीष, राजू, वेदप्रकाश ,निमायं, रोनक सबों का मुख्य सहयोग रहाl
रिपोर्ट :- दीपक ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?