डीसी एवं एसपी ने किया लत्ता दिकवानी गांव का निरीक्षण
डीसी एवं एसपी ने किया लत्ता दिकवानी गांव का निरीक्षण
गोड्डा।
पोड़ैयाहाट प्रखंड के लत्ता दिकवानी गांव के एक युवक में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद इस गांव को सील कर दिया गया है। गांव के लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इस गांव में बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है। इस बीच हालात का जायजा लेने उपायुक्त किरण पासी एवं पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश के द्वारा शुक्रवार को संयुक्त रूप से पोड़ैयाहाट प्रखण्ड के लत्ता दिकवानी गांव का निरीक्षण किया गया। उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों के साथ कोरोना प्रभावित क्षेत्र के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही एहतियात के तौर पर अपनाए जाने वाले विभिन्न सुरक्षात्मक उपाय व विधि व्यवस्था संधारण हेतु किये जाने वाले सभी कार्योंं की रूपरेखा तैयार करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि कोरोना प्रभावित क्षेत्र में होम डिलिवरी के माध्यम से सभी लोगों को आवश्यक सामग्री यथा- सब्जी, राशन, फल, दूध आदि जरूरी सामान, जो जीवन निर्वाह हेतु अतिआवश्यक है, उसे यहां के लोगों को ससमय मुहैया कराया जाए एवं इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी भी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न हो।
डीसी एवं एसपी ने कोरोना प्रभावित क्षेत्र लत्ता दिकवानी गांव का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम, दण्डाधिकारियों, पुलिस कर्मियों को सर्तकता व सावधानी बरतने का आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से तीन किलोमीटर एरिया में आने वाले एरिया को सील कर दिया गया है। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्रीमती पासी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों में रहने के साथ समाजिक दूरी का पालन अवश्य करें। अतिआवश्यक कार्य होने पर हीं अपने घरों से अपने चेहरे और नाक को अच्छी तरह से ढक कर निकलें।
मौके पर पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश के द्वारा लोगों को घरों में रहने का निर्देश दिया गया , ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने चेताया कि लाॅक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले या लापरवाही बरतने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी। लोगों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।
मौके पर उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर शिव प्रसाद मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर, पुलिस उपाधीक्षक ( हेड क्वार्टर ) कामेश्वर सिंह, प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक समाहर्ता ऋतुराज एवं अन्य पदाधिकारी गण एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।