सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित किया गया मई दिवस समारोह
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित किया गया मई दिवस समारोह
गोड्डा।
वैश्विक कोरोनावायरस की महामारी के कारण इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मई दिवस समारोह भी फीका रहा। इस वर्ष मई दिवस के अवसर पर न तो जुलूस निकला और न ‘दुनिया के मजदूरों एक हो’ का नारा गुंजायमान हुआ। ईसीएल की महत्वाकांक्षी राजमहल परियोजना, ललमटिया में भी सादगी पूर्ण ढंग से मई दिवस आयोजित किया गया।
शुक्रवार को राजमहल एरिया स्टोर के समक्ष मई दिवस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया गया। मौके पर माकपा सह सीटू के वरीय नेता डॉ राधेश्याम चौधरी ,रूप नारायण महतो ,राकेश प्रसाद ,दिलीप सिंह के अलावे दर्जनों मजदूर शामिल हुए। डॉ चौधरी ने नारा बुलंद करते हुए कहा : मजदूर एकता जिंदाबाद। दुनिया के मजदूरों एक हो। डॉ चौधरी ने यह भी कहा कि कोरोना में बाहर फंसे हुए मजदूर एवं छात्रों को जल्द से जल्द गृह राज्य लाने की मांग झारखंड सरकार से की है।