अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ में लाई जाएगी तेजी: एसपी

अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ में लाई जाएगी तेजी: एसपी
-नव पदस्थापित एसपी ने पदभार ग्रहण करने के मौके पर बताई अपनी प्राथमिकता
गोड्डा।
नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि वर्तमान में देश कोरोना जैसी भयानक बीमारी से जूझ रहा है। ऐसे में गोड्डा जिले वासियों को इस संक्रमण से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उनकी पहली प्राथमिकता पुलिस प्रशासन के द्वारा जिले में शांतिपूर्ण माहौल पैदा करना एवं विशेष रूप से अंतर्राज्यीय बॉर्डर एरिया को सील कर 24 घंटे चौकसी के इंतजाम सुनिश्चत करवाना है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना एवं जिलेवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक करना भी उनकी प्राथमिकता है।
श्री रमेश ने आगे बताया कि अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के धरपकड़ में तेजी लाई जाएगी, ताकि जिले में शांति व्यवस्था कायम की जा सके।
पदभार ग्रहण करने के मौके पर निवर्तमान एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों एवं जिले वासियों के प्रति आभार प्रकट किया एवं बताया कि मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि जिले में शांतिपूर्ण माहौल कायम रहे। जिले वासियों के लिए कोरोना संक्रमण से लड़ने में मैंने अपना तन-मन से योगदान देने का प्रयास किया। अपराध नियंत्रण के लिए प्रत्येक मामले में मेरी कोशिश हमेशा रही कि कम से कम समय में मामले का निपटारा कर दिया जाए, ताकि जनता को न्याय कम से कम समय में दिलाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?