राज्य में बढ़े कोरोना के दो मरीज, संख्या पहुंचा 105

रांची: पिछले दिनों से आज कोरोना से राज्य को थोड़ी राहत अभी तक मिली है। आज अभी केवल दो कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। ये दोनेा मरीज कोरोना का हाॅटस्पाॅट हिन्दपीढ़ी से हैं। इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 105 पर पहुंच गई है।

हिंदपीढ़ी के 4 कोरोना पॉजिटिव हुये ठीक, रिम्‍स से मिली छुट्टी, कहा- कोरोना से डरें नहीं लड़ें

रांची : झारखंड के लिए रिम्‍स से मंगलवार को राहत की खबर आई. रिम्‍स में भर्ती चार कोरोना पॉजिटिव मरीज को आज रिम्‍स से छुटृटी दे दी गई. इन लोगों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज सभी को होम क्‍वारंटाइन में घर भेज दिया गया. ये सभी चारो लोग हिंदपीढ़ी के थे. रिम्‍स के डॉक्टरों और मेडिकलकर्मियों ने ताली बजाकर उनलोगों का स्वागत किया. घर वापस जाते समय कोरोना को मात देने वाले लोगों ने कहा कि हमलोगों ने अपने आत्‍मविश्‍वास को टूटने नहीं दिया. मजबूती से कोरोना से लड़ें. अपने आप को कभी कोरोना पॉजिटिव नहीं समझा और इसी का नतीजा है कि आज हमसभी कोरोना को मात देकर घर जा रहे हैं. कोरोना को मात देकर घर लौट रहे लोगों ने न्‍यूज11 भारत के माध्‍यम से अपील करते हुये कहा कि कोरोना से डरें नहीं, लड़ें. वहीं इससे पहले हिंदपीढ़ी के ही एक ही परिवार के चार लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं मलेशियाई महिला भी ठीक होकर घर जा चुकी है. सोमवार को धनबाद के दोनों मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

*समाचार आज तक*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?