कोटा समेत अन्य प्रदेशों में फंसे छात्रों को वापस लाने की व्यवस्था करे सरकार: अशोक
कोटा समेत अन्य प्रदेशों में फंसे छात्रों को वापस लाने की व्यवस्था करे सरकार: अशोक
महागामा।
भाजपा के पूर्व विधायक अशोक कुमार भगत ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेजकर कोटा समेत अन्य प्रदेशों में फंसे छात्रों को वापस लाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के कारण अन्य प्रदेशों में फंसे छात्र डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं। परदेस में फंसे रहने के कारण बच्चों के माता-पिता काफी चिंतित है।बच्चे भी इस बात से चिंतित हैं कि उनके राशन समाप्त हो गए हैं ।अब खाने पीने के लिए उनके पास कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में घर वापसी ही एकमात्र विकल्प है।
इसलिए झारखंड सरकार परदेस में फंसे छात्रों को वापस लाने का प्रयास करे, ताकि बच्चे सुरक्षित घर वापस आ सकें। पूर्व विधायक ने कहा कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों की सरकार ने परदेस में फंसे छात्रों को वापस लाने का काम किया है, उसी प्रकार झारखंड सरकार भी अन्य प्रदेश में फंसे छात्रों को वापस लाए। यह जिम्मेदारी झारखंड सरकार की बनती है। सरकार की जिम्मेदारी है कि प्रदेश में फंसे छात्रों को घर वापस लाए।
पूर्व विधायक ने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि इस संकट कालीन परिस्थिति में भी झारखंड सरकार अपनी जिम्मेवारी से भाग रही है और अपनी गलती केंद्र सरकार के माथे पर थोप रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह करते हुए अपनी व्यवस्था के तहत छात्रों को वापस लाने का काम करे।