वेलफेयर मेजर्स टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
वेलफेयर मेजर्स टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
गोड्डा।
बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार की अध्यक्षता में वेलफेयर मेजर्स टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि लॉक डाउन के फलस्वरूप रोजगार उत्पन्न करने वाली विभिन्न गतिविधियां लगभग ठप हो गई है , जिसका कुप्रभाव भूमिहीन मजदूरों तथा बीपीएल परिवारों पर पड़ा है। इस कुप्रभाव को कम करने के उद्देश्य से स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद ली जा रही है। वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए जिले में इसे लागू किया जा रहा है। वैसे इच्छुक स्वयंसेवक, एनजीओ , यूएन एजेंसी इस कार्य में अपनी भूमिका व भागीदारी दे सकते हैं।
साथ ही लॉक डाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को राहत शिविरों के माध्यम से जरूरतमंद सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डीबीटी द्वारा प्राप्त राशि की निकासी के समय सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन का ध्यान रखें। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत झारखंड राज्य को प्राप्त होने वाली अनुमानित विषयवार प्राप्तियों की गणना एवं इनके क्रियान्वयन करना संबंधित विभाग सुनिश्चित करें। वेलफेयर मेजर टास्क फोर्स की इस बैठक के दौरान आए हुए प्रतिनिधियों के द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर शिव प्रसाद मिश्रा, जिला नजारत उप समाहर्ता मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर, सहायक समाहर्ता ऋतुराज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला कल्याण पदाधिकारी जय प्रकाश मेहरा, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अनिल टुडू, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।