टीम 5 बना गरीब लोगों के लिए एक उम्मीद की किरण
टीम 5 बना गरीब लोगों के लिए एक उम्मीद की किरण
हनवारा से जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा।
पूरा देश जहाँ विश्वव्यापी महामारी के कारण लॉकडाउन लगने के बाद लोग परेशान हो रहे हैं उसी परेशानी को देखते हुए गोड्डा जिला अन्तर्गत टीम5 एक उम्मीद की किरण बनकर गरीब असहाय लोगो के बीच उभरी हुई हैं।किसी ने सच ही कहा है मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है । कुछ ऐसा ही मिसाल पेश किया है झारखंड प्रदेश के गोड्डा जिले के कुछ युवाओं द्वारा आज अपने देश में लॉकडाउन होने से 28 दिन बीत चुके है ऐसे में बहुत ऐसे परिवार है जिनके घरों दिन में दिहाड़ी की कमाई से घर का भोजन नसीब हो जाता था मगर इस परिस्थिति में वो ना कोई काम कर सकते है और ना ऐसा कोई चीज जिससे उन्हें खाने का सामान मिल सके ।
रमजान का महीना भी शुरू होने को है ऐसे में टीम_5 द्वारा एक रणनीति बनाई गई जो लोग आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है उनके लिए तत्काल इस टीम द्वारा मदद की जाय , इसी को देखते हुए टीम_5 द्वारा रमजान के सुरुआत में 100 परिवार तक पहुंचने का प्रयास किया गया है
टीम 5 को जो लोग अभी तक नहीं समझ रहे है उनके लिए बता दूं , ये टीम लोगों के भयंखर महमारी में लोगों के मदद पहुंचाने का काम कर रही है इस टीम को अभी तक ना कोई सरकारी सुविधा मिला है और ना ही किसी एनजीओ द्वारा कोई मदद ,बस इस टीम के मेंबर की दिन रात लगन का ही फल है कि ये टीम आए दिन हर उस परिवार तक पहुंच रही है जिन परिवार को मदद की सख्त जरूरत है ।
सबसे अच्छी बात इस टीम की यही लगी कि इन लोगों ने शुरुआत से ही जात धर्म से ऊपर उठ कर काम किया है इन लोगों द्वारा सभी वर्ग के लोगों को बराबर तर्जी दी गई है । जिस वजह से आए दिन लोगों के मुंह से इस टीम की तारीफ सुनने मिल जाती है।