12 वाहन जप्त, 44 का काटा गया चालान

12 वाहन जप्त, 44 का काटा गया चालान
गोड्डा।
सोमवार को उपायुक्त किरण पासी एवं पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के संयुक्त निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार एवं एसडीपीओ गोड्डा एके सिंह के द्वारा अनावश्यक रूप से घूमने वाले वाहनों की चेकिंग की गई एवं लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की गई ।वाहन जांच अभियान के दौरान पीआईयू टीम के द्वारा 44 चालान काटा गया। जांच में मुख्य रूप से हेलमेट, इंश्योरेंस आदि कागजात की जांच की गई।
जांच के दौरान चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया। साथ ही साथ वाहन संबंधित अन्य कागजात यथाशीघ्र बनवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। यह अभियान कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों के लिए चलाया गया, जो बेवजह भीड़-भाड़ करते हैं और अपने घरों से सड़कों पर बाहर निकलते हैं ।जिला परिवहन विभाग एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा आगंतुकों को सड़क सुरक्षा के नियमों एवं कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई। साथ ही साथ कोरोना वायरस के बचाव के लिए घरों में रहें सुरक्षित रहने के संदेश दिए । उनके द्वारा बताया गया कि जिले में यातायात के नियमों का पालन सभी जिलावासियों के द्वारा किए जाएं। यह आपकी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। यातायात के नियमों का पालन के दौरान हेलमेट अवश्य पहनें।
वाहन जांच अभियान प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक नगर थाना गोड्डा, मुफ्फसिल थाना एवं कारगिल चौंक पर चलाया गया।जांच के दौरान मुख्य रूप से लॉक डाउन में अनावश्यक वाहन
परिचालन करने वाले वाहन चालकों को दण्डित किया गया।मेडिकल कार्य संबंधित लोगों मेडिकल पर्ची देख कर छोड़ दिया गया।
इस दौरान कुल 60 वाहनों की जांच की गई। 44 वाहन चालकों का चालान काटा गया, जिससे 22 हजार रुपए की वसूली हुई।
12 वाहनों को जप्त भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?