टोटो के माध्यम से की गई सब्जी बिक्री की शुरुआत
टोटो के माध्यम से की गई सब्जी बिक्री की शुरुआत
गोड्डा।
उपायुक्त किरण पासी के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के द्वारा नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में टोटो के माध्यम से सब्जियां पहुंचाने की व्यवस्था आज से प्रारंभ की गई।
सब्जियों से भरे टोटो को प्रशिक्षु आईएएस ऋतुराज, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू मंडल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजीव मिश्रा के द्वारा विभिन्न वार्डों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा यह मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी आमजन लॉकडाउन में सहयोग करें।
उपायुक्त ने कहा कि अपने स्वास्थ्य, परिवार और बच्चों के लिए कोई भी घर से ना निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था बनाए रखें। उपायुक्त ने कहा कि जिलेवासियों को हम आश्वस्त कर रहे हैं कि उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है और इस दिशा में हम काम कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
ज्ञातव्य हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ा दी गई है।