पानी में डूबने से चार वर्षीया बच्ची की मौत
पानी में डूबने से चार वर्षीया बच्ची की मौत
फोटो
बसंतराय । संवाददाता
बसंतराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सुस्ती पंचायत के जहाजकित्ता गांव में सोमवार को करीब बारह बजे दिन में डाड़ में डुबने से चार वर्षीय बच्ची आफरीन खातून की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आफरीन खातून अपने टोले के छोटे छोटे बच्चों के साथ गांव के दक्षिण तरफ लरबरा डाड़ के करीब खेल रही थी। अचानक पांव फिसलने के कारण बच्ची लबालब भरे हुए डाड़ में गिर गई। ज्यादा गहराई होने के कारण बच्ची पानी में डूब गई। वहां पर मौजूद खेल रहे बच्चों ने हो हल्ला मचाया तो गांव के ग्रामीण जुटे और पानी में डूबे हुए बच्ची को निकाला गया। तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। मृतका के माता-पिता ने बताया कि लाॅक डाउन का पालन करते हुए गांव के बगल के कब्रिस्तान में कफन दफन कर दिया गया।