गली/मुहल्ले/गांव में सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी यह सभी ‘Corona Fighter’ उनका करें सम्मान :- शैलेंद्र प्रशाद वर्णवाल

गोड्डा पुलिस अधीक्षक  द्वारा  एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिले के सभी आम जनता से अपील की गई  जिसमें यह कहा गया है कि गली/मुहल्ले/गांव में सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी जाते है तो उनका सम्मान करें, उनका सहयोग करें। ये सभी आपके लिए कोरोना जैसी भयावह बीमारी से दिन रात लड़ रहे है ताकि आप सुरक्षित रहे। ये सभी कोरोना फाईटर है।

गौरतलब हो कि रांची जिले के दैनिक अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार कुछ असामाजिक लोगो द्वारा सफाई कर्मियों के साथ मारपीट की गई है। उनके ऊपर थूक फेका गया है। स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बदसलूकी की गई है। पुलिस कर्मियों के ऊपर पत्थर फेंके गए है। कुछ लड़कों के द्वारा सड़को पर नोट में थूक कर फेका गया है। ऐसा अपराध अक्षम्य है।

गोड्डा पुलिस द्वारा अनुरोध किया  इस समय आपका देश तथा आपका राज्य एक भयावह स्थिति से गुजर रहा है। कोरोना वायरस दिनों दिन भयावह रूप लेता जा रहा है। ये वायरस आपकी जाति धर्म, मजहब देखकर नही आती और न ही ये आपके भगवान/खुदा का किसी प्रकार का दिया हुआ अभिशाप है। ये एक प्रकार का वायरस है जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। कृपया कोरोना वायरस के प्रति जागरूक बने तथा दूसरों को भी जागरूक करें
यदि इस प्रकार की घटना गोड्डा जिले में कही भी घटित होती है तो दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में FIR कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

समाचारआजतक.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?