गोड्डा पुलिस एवं जिला प्रशासन की ओर से गोड्डा कॉलेज के पास मॉक ड्रिल आयोजित की गई
Godda.कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए कल दिनांक-09-04-2020 को गोड्डा पुलिस एवं जिला प्रशासन की ओर से गोड्डा कॉलेज के पास मॉक ड्रिल आयोजित की गई। मॉक ड्रिल के अवसर पर कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण से बचाव हेतु जानकारी एवं उसके रोकथाम के उपाय को बताया गया। इस संबंध में वायरल विडियो में मॉक ड्रिल के अवसर पर जानकारी एवं उपाय को बताया जा रहा है ना कि किसी व्यक्ति के पॉजिटिव होनें की बात है। ये विडियो को वायरल कर लोगों में अफवाह फैलाया जा रहा है। गोड्डा जिला में अबतक किसी भी व्यक्ति को कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि नहीं हुई। गोड्डा जिला के लोगों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर किसी के द्वारा अफवाह अथवा भ्रामक खबर फैलाई जाती है तो उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं।
समाचारआजतक.com