प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आह्वान पर कोरोनावायरस के खिलाफ लोगों ने जलाए दीप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आह्वान पर कोरोनावायरस के खिलाफ लोगों ने जलाए दीप
गोड्डा।
विश्वव्यापी कोरोनावायरस के खिलाफ जारी जंग में गोड्डा वासियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अमल करते हुए रविवार की रात्रि 9 बजे अपने-अपने घरों के दरवाजे या छत पर दीप जलाए। साथ ही 9 मिनट तक एकाग्र होकर कोरोनावायरस से मुक्ति दिलाने एवं मानवता को राहत पहुंचाने की प्रार्थना की गई।
प्रधानमंत्री के आह्वान पर शहर से लेकर गांव तक दीप जलाए गए। अपने घरों की बिजली बत्ती बुझा कर घर के दरवाजे एवं छत पर दीया जलाने वालों में आम से लेकर खास लोग तक सक्रिय रहे। दीपों की सजावट के क्रम में कुछ लोगों ने कोरोना गो से दीपमाला सजाई। किसी ने मोदी लिखकर दीए जलाए।
पोड़ैयाहाट कॉलेज के प्राचार्य प्रेम नंदन कुमार भी दीए जलाने में पीछे नहीं रहे। झामुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश मंडल ने अपने पैतृक गांव बहुरिया में गांव वालों के संग दीप जलाए। इस दौरान जिला मुख्यालय पटाखों की आवाज से भी गूंजता रहा। ऐसा लग रहा था दीपावली का समा हो।