रिम्स के चिकित्सक ने पैतृक गांव में गरीबों के बीच

रिम्स के चिकित्सक ने पैतृक गांव में गरीबों के बीच वितरित किया राशन
हनवारा से जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा।
रांची रिम्स के चिकित्सक डॉ रंजीत कुमार भगत ने महागामा प्रखण्ड क्षेत्र में स्थित अपने पैतृक गांव  घाट भंडारीडीह में गरीब,असहाय लोगों के बीच राशन का वितरण किया। इस दौरान करीब 200 लोगों को चावल, दाल, आलू, नमक, साबुन, हेंडवाश आदि का वितरण किए। चिकित्सक रंजीत कुमार वर्तमान में रिम्स अस्पताल में पोस्टेड हैं ,जहां वे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा हुई कि हम अपने गांव के लोगों को मदद करें ।  हमारा गांव सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में है , जहां के अधिकांश लोग गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करते हैं । यह लोग हर रोज कमाते हैं और खाते हैं । ऐसे में लॉक डाउन के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी सोच के साथ उन्होंने अपने गांव पहुंचकर गरीब परिवारों के बीच खाद्यान्न का वितरण किए। इस दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। डॉ भगत ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन करें । जरूरी पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। इस दौरान एक दूसरे से दूरी बनाए रखें। छींकते और खांसते वक्त रुमाल का इस्तेमाल करें। कोरोना का लक्षण दिखे तो अविलंब नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच कराएं। उन्होंने कहा कि आपकी सुरक्षा ही बचाव है। ग्रामीणों ने चिकित्सक के पहल की सराहना की और कहा कि समय-समय पर गरीबों की मदद के लिए आगे आते हैं। मौके पर उनके छोटे भाई चंदन कुमार भगत के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?