कोरोना वायरस से बचाव के लिए बैंक में ग्राहकों का धुलवाया जा रहा हाथ
कोरोना वायरस से बचाव के लिए बैंक में ग्राहकों का धुलवाया जा रहा हाथ
पथरगामा। संवाददाता
स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का का पालन किया जा रहा है। बैंक में इन दिनों धन जन योजना की राशि भेजी गई है, जहां लोग लेनदेन के लिए बैंक पहुंचते हैं। बैंक में साफ-सफाई के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए बैंक परिसर में ग्राहकों को खड़ा होने के लिए एक मीटर की दूरी पर गोल घेरा बनाया गया है। जहां पर लोग खड़े होते हैं। बैंक कर्मी एक मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए कैश काउंटर के आगे कुर्सी लगाकर ग्राहक को दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित करते हैं।
इस संबंध में पूछे जाने पर भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक मृत्युंजय सिंह ने बताया कि प्रतिदिन बैंक परिसर को सैनिटाइज किया जाता है। बैंक परिसर में किसी भी व्यक्ति को साबुन से हाथ धोने के बाद ही प्रवेश करने का आदेश दिया गया है। बताया कि कैश काउंटर के पहले एक मीटर के डिस्टेंस में घेरे बनाए गए हैं । उसी घेरे में ग्राहक खड़ा होकर पैसे की निकासी या जमा करते हैं। शाखा प्रबंधक श्री सिंह ने बताया कि पथरगामा भारतीय स्टेट बैंक के अंतर्गत कुल 4250 खाते जनधन के हैं। शुक्रवार से उस खाते में आए रुपए का निकासी का काम शुरू हो गया है। बताया कि आने वाले दिन में स्टेट बैंक के अंदर काफी भीड़ होने की संभावना है ।शाखा प्रबंधक ने पुलिस बल की मांग की है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैंक का कार्य संपन्न कराया जा सके।