दिल्ली से पैदल चलकर मोहनपुर पहुंचे सहरसा निवासी युवक की की गई सहायता
दिल्ली से पैदल चलकर मोहनपुर पहुंचे सहरसा निवासी युवक की की गई सहायता
फोटो
महागामा से मुकेश कुमार कीी रिपोर्ट
महागामा।
प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर में एक लड़का पैदल चलकर दिल्ली से मोहनपुर चौक तक बुधवार को पहुंचा ही था तब तक कुछ लोगों की नजर इस लड़के पर पड़ी। इस संबंध में मोहनपुर के कुछ लोगों ने बताया कि यह लड़का दिल्ली से पैदल चलकर आया है। वहीं लड़का से पूछने पर अपना नाम विष्णु चौधरी , पिता बबलू चौधरी बताया, जो कि बिहार के सहरसा जिला के बैजनाथपुर का रहने वाला है।
विष्णु चौधरी ने बताया कि पैदल चलकर दिल्ली से आया हूं। युवक ने कहा, उनके साथ और 15 आदमी थे । वह सब गोड्डा में ही रुक गए। इसके उपरांत लोगों की मदद से युवक को महागामा अस्पताल एंबुलेंस के द्वारा भेजवाया गया जहां इसका मेडिकल चेकअप कराया गया । उसे कोरोनावायरस से सुरक्षित पाया गया। मोहनपुर के निवासी मोहम्मद कुर्बान , अली मोबाइल , रामलखन मिष्ठान के मालिक ने सोशल डिस्टेंस बनाकर इस लड़के को खाना भी खिलाया। जैसे ही इसकी सूचना गोड्डा पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल को मिली तो उन्होंने देर ना करते हुए आदेश जारी करते हुए महागामा प्रशासन को कहा कि इस लड़के के लिए मेडिकल चेकअप एवं भोजन की व्यवस्था कर क्वारंटाइन में सुरक्षित भेज दें। महागामा अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो , इंस्पेक्टर पंकज कुमार झा ,थाना प्रभारी बलिराम रावत नेअस्पताल पहुंचकर लड़के से पूछताछ की। प्रशासन की मदद से अस्पताल के एंबुलेंस के द्वारा युवक को ललमटिया आईटीआई क्वारंटाइन में भेज दिया गया।