रामनवमी पर निकला भव्य विजय जुलूस, गूंजे जय श्रीराम के जयकारे
रामनवमी पर निकला भव्य विजय जुलूस, गूंजे जय श्रीराम के जयकारे
नोनीहाट, संवाददाता (रमेश कुमार)
रामनवमी के पावन अवसर पर रविवार को सार्वजनिक नव युवक व्यायामशाला समिति, नोनीहाट द्वारा एक विशाल विजय जुलूस का आयोजन किया गया। जुलूस की शुरुआत नोनीहाट अखाड़े से हनुमान जी की प्रतिमा के साथ की गई, जो मोहबन्ना, भदवारी, नोनीहाट मेन रोड, बाजार, मारवाड़ी टोला, नोनीगांव, नया बाजार, पुराना बाजार होते हुए रजाबाजार तक पूरे उत्साह व श्रद्धा के साथ निकाला गया।
पूरा मार्ग ‘जय श्रीराम’ और ‘जय बजरंगबली’ के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। जुलूस में शामिल युवाओं ने पारंपरिक अस्त्रों के साथ हैरतअंगेज करतब दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लाठी, तलवार, बनेठी और भाले से किए गए प्रदर्शन को लोगों ने खूब सराहा और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए हंसडीहा पुलिस बल सतर्कता से ड्यूटी पर तैनात रहा। पूरे जुलूस का संचालन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
इस आयोजन को सफल बनाने में सुभाष राय, जागेश्वर मांझी, सचिन, चिंटू, सूरज, राहुल, राजा, आकाश कुंवर, अरुण, करण, महाराजा, ललित, कृष्णा, सॉकेट, प्रह्लाद, पीयूष, पवन, लड्डू और हर्ष की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।