झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक का सातवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक का सातवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
नोनीहाट, 1 अप्रैल – झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की नोनीहाट शाखा में मंगलवार को बैंक का सातवां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक ज्ञान प्रकाश ने केक काटकर समारोह की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, राज्य का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है, जिसकी 443 शाखाएं पूरे झारखंड में कार्यरत हैं।
शाखा प्रबंधक ने बैंक द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले विभिन्न ऋण उत्पादों, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, ग्राहक मूल्य संवर्धन उत्पादों, गोल्ड लोन और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की स्थापना 1 अप्रैल 2019 को हुई थी, जब वनांचल ग्रामीण बैंक का इसमें विलय किया गया था।
उन्होंने कहा कि बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है और ग्राहकों के साथ मधुर संबंध बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर बैंक कर्मी संदीप कुमार, प्रवीण कुमार यादव, अरविंद कुमार, बैंक सखी चंचल कुमारी, वंदना देवी, सीएसपी संचालक राजेंद्र लायक, रवि कुमार साह, मनोज कुमार सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर: रमेश कुमार, नोनीहाट