द सेकंड होम विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई द्वितीय स्थापना वर्षगांठ
द सेकंड होम विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई द्वितीय स्थापना वर्षगांठ
नोनीहाट, जरमुंडी: द सेकंड होम विद्यालय, नोनीहाट में सोमवार को विद्यालय की द्वितीय स्थापना वर्षगांठ बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरस्वती लो और भारती दत्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के प्राचार्य दिनेश लो ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिनमें गीत, नृत्य और भाषण शामिल थे। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। प्राचार्य दिनेश लो ने अपने संबोधन में विद्यालय की स्थापना, इसके इतिहास और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यालय संगठन की प्रगति यात्रा का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने के उद्देश्य से यह विद्यालय दो वर्षों से निरंतर कार्यरत है, जिससे बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं।
इस अवसर पर विद्यालय ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। पिंकू कुमार (कक्षा अष्टम), युवराज शर्मा (कक्षा पंचम), स्नेहल शर्मा (कक्षा अष्टम) और अंजली कुमारी (कक्षा यूकेजी) को उनके प्रोजेक्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
– रिपोर्टर: रमेश कुमार, नोनीहाट