गोड्डा पुलिस की सघन छापेमारी, चोरी की 8 मोटरसाइकिल बरामद, 3 अभियुक्त गिरफ्तार
गोड्डा पुलिस की सघन छापेमारी, चोरी की 8 मोटरसाइकिल बरामद, 3 अभियुक्त गिरफ्तार
गोड्डा: पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार पथरगामा थाना क्षेत्र में 11 फरवरी 2025 को सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आठ चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान आलमगीर अंसारी (ग्राम रूपुचक), जय कुमार भगत (ग्राम रजौनकला) और मुन्ना पांडेय (ग्राम अंबा) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, छापेमारी के दौरान चोरी की गईं विभिन्न कंपनियों की कुल आठ मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिनमें से कुछ की नंबर प्लेट और इंजन/चेसिस नंबर क्षतिग्रस्त पाए गए।
इन वाहनों में अपाचे, स्प्लेंडर प्लस, सीबी जेड, होंडा और हीरो एचएफ डीलक्स जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी पुलिस ने सभी अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामद मोटरसाइकिलों को विधिवत जब्त कर जांच की जा रही है।
छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी: इस सफल अभियान का नेतृत्व पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने किया। उनके साथ पु०अ०नि० रवि किस्कु, स०अ०नि० अनिल कुमार, स०अ०नि० मनोज कुमार पासवान, स०अ०नि० ज्योति कुमार तिवारी और पथरगामा थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बलों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गोड्डा पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोरी के मामलों में संलिप्त अपराधियों पर बड़ी चोट पहुंची है। पुलिस अब पूरे गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए आगे की जांच में जुटी हुई है। कार्टून फोटो बनाएं इस खबर के लिए