ट्रक और मिनी ट्रक की टक्कर में चालक गंभीर, पुलिस ने वाहन लिया कब्जे में
ट्रक और मिनी ट्रक की टक्कर में चालक गंभीर, पुलिस ने वाहन लिया कब्जे में
सहेजना (दुमका)। दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के सहेजना गांव के पास एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक खड़े ट्रक से टकरा गया, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने मिनी ट्रक को जब्त कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल से खैनी लेकर धनबाद जा रहा मिनी ट्रक (WB 39 C 1095) जैसे ही सहेजना गांव के पास पहुंचा, आगे चल रहा ट्रक अचानक स्पीड ब्रेकर पर रुककर बैक करने लगा। इसी दौरान पीछे से आ रहा मिनी ट्रक असंतुलित होकर ट्रक से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मिनी ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को इलाज के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, दुमका भेज दिया। वहीं, मिनी ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थान पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
(रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट,)