झारोटेफ के प्रतिनिधियों ने कैबिनेट मंत्री संजय प्रसाद यादव से की मुलाकात, कर्मचारियों की मांगों पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन
झारोटेफ के प्रतिनिधियों ने कैबिनेट मंत्री संजय प्रसाद यादव से की मुलाकात, कर्मचारियों की मांगों पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन
गोड्डा। झारखंड राज्य अनुबंध कर्मचारी महासंघ (झारोटेफ) की गोड्डा जिला इकाई के प्रतिनिधियों ने श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव से उनके गोड्डा स्थित आवास पर मुलाकात की।
जिला अध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार और जिला सचिव सुभाष चंद्र के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी गई।
मुलाकात के दौरान जिला अध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार ने मंत्री जी को कर्मचारियों की चार्टर ऑफ डिमांड में शामिल महत्वपूर्ण मांगों से अवगत कराया।
इस पर मंत्री श्री यादव ने भरोसा दिलाया कि खरमास समाप्त होने के बाद, 14 जनवरी के बाद, कर्मचारियों की प्रमुख मांगों पर कार्रवाई शुरू की जाएगी।
उन्होंने कहा, “पोस्टल बैलेट में कर्मचारियों ने हेमंत सोरेन सरकार को समर्थन देकर जो भरोसा जताया है, सरकार उनकी समस्याओं को लेकर संवेदनशील है।”
Also Read गोड्डा-न्यू गिरिडीह-दिल्ली एक्सप्रेस: यात्रियों के लिए बड़ी सहूलियत
इस अवसर पर झारोटेफ जिला कार्यकारिणी के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें जिला कोषाध्यक्ष विद्यानंद प्रसाद, संयुक्त